ED Raid: गरियाबंद-भिलाई-छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्यवाही लगातार जारी है. रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू (Ranu Sahu) अब भी ईडी के रडार पर हैं. रानू साहू के रायपुर स्थित बंगले और रायगढ़ स्थित कलेक्टर ऑफिस में रेड करने के बाद अब ईडी की टीम ने उनके मायके में रेड की कार्यवाही की है. ईडी की एक टीम भिलाई भी पहुंची है. जहां पर एक अधिकारी के घर ईडी की रेड चल रही है. ईडी की टीम मंगलवार सुबह 5 बजे से गरियाबंद जिले के पाण्डुका में कलेक्टर रानू साहू के मायके में जांच कर रही है. कार्यवाही से रायगढ़ से लेकर राजधानी तक हड़कंप मचा हुआ है.


आपको बता दें कि रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ईडी के निशाने पर अब भी हैं. ईडी ने कलेक्टर के रायगढ़ स्थित सरकारी बंगले और रायपुर बगलें में भी जांच की थी और अब ईडी की टीम उनके मायके तक पहुंच गई है. ईडी के 12 अधिकारियों की टीम गरियाबंद के पाण्डुका पहुंची है. पाण्डुका कलेक्टर का मायका है और मायके में ईडी उनके घरों की जांच कर रही है.


कलेक्टर रानू साहू के मायके में ईडी की रेड


ईडी की टीम सुबह 5 बजे से पाण्डुका में है. यहां जिला पंचायत सदस्य और कलेक्टर रानू साहू की मां लक्ष्मी साहू और चचेरे भाई कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू के घर पर रेड की कार्यवाही की है. ईडी यहां दस्तावेतों की जांच कर रही है. सूत्रों की माने तो कलेक्टर रानू साहू के मायके में बड़ी संपत्ति का पता चला है और इसी की जांच की जा रही है. 


Chhattisgarh: सीएम बघेल ने केंद्र की नीतियों पर साधा निशाना, कहा- नोटबंदी और GST से बढ़ी महंगाई और बेरोजगारी


भिलाई में भी एक अधिकारी के घर पहुंची


ईडी की एक टीम आज भिलाई भी पहुंची है. कोरबा जिला में परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ माया वारियर के घर पर रेड की कार्यवाही चल रही है. माया वारियर इससे पहले दुर्ग में आदिम जाति कल्याण विभाग में सहायक संचालक थी. दुर्ग से उनका ट्रांसफर बालोद भी हुआ था. फिलहाल अभी इन दोनों जगह पर ईडी की जांच जारी है.