Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एक बार फिर ईडी (ED)की लगातार रेड (Raid)पर केंद्र की बीजेपी सरकार (BJP government) पर कई गंभीर आरोप लगाए है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी, आईटी(IT) और सीबीआई (CBI)को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है और कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ कोयला और आयरन ओर की खदान अदानी (Adani) को सौंपना चाहती है. इसके साथ चुनाव को जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने ये भी कह दिया है कि अगर छत्तीसगढ़ के लोग भाजपा को वोट देते है तो इसका सीधा सीधा मतलब ये है कि आप छत्तीसगढ़ को अडानी को सौंप देंगे. 


छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार रेड पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान
दरअसल, ईडी अक्टूबर 2022 से छत्तीसगढ़ में कोयला, शराब कारोबार में घोटाले का आरोप लगा रही है. चुनाव के ठीक पहले महादेव एप के जरिए सट्टेबाजी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है. इन मामलों में कारोबारी, नेता, आईएएस अफसरों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा सभी घोटाला में मुख्यमंत्री के करीबियों की संलिप्तता का दावा किया गया है. महादेव एप मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर ईडी ने रेड मारी और उनके ओ एस डी के घर भी छापा मारा है और इससे पहले मुख्यमंत्री सचिवालय की अफसर सौम्या चौरसिया को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है.


ईडी आईटी सीबीआई लोकतंत्र के लिए खतरा बन गया है
ईडी की इस कार्रवाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया है और ईडी को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर हेलीपैड में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र के लिए ईडी, सीबीआई, आईटी खतरा बन गया है. इसका दुरुपयोग केंद्र में बैठी बीजेपी की सरकार कर रही है. इसका ताजा उदाहरण और सबूत के तौर पर यहां के बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सरगुजा में कहा है. अभी आगे देखिए 2 महीने क्या क्या होता है. ये एक विभाग में जाते है वहां कुछ नहीं मिलता तो दूसरे विभाग में जाते है. फिर वहां कुछ नहीं मिलता तो तीसरे विभाग में जाते है. अभी महादेव एप का चल रहा है. हम लोगों ने कार्रवाई किया है. अभी जितनी कार्रवाई हुई है इनका मुख्य उद्देश्य राजनीति है. मुख्य लाभार्थी है उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.  


मारपीट कर टाइप किए हुए पेपर में हस्ताक्षर करवा रहे है
सीएम भूपेश बघेल ने इसके आगे कहा कि नियम में संशोधन के बाद ईडी को असीमित अधिकार मिल गया है. किसी को गिरफ्तार कर सकते है किसी के चल अचल संपत्ति को जब्त कर सकते है. एक बार जेल गए तो बेल होने की कोई गुंजाइश नहीं है. लगभग बेल की संभावना समाप्त हो गई है. डरा धमका कर, मारपीट कर रात- रात भर जागते है. जबकि 10- 11 बजे के बाद पूछताछ नहीं करना है. उसके बाद कहा जाता है तुमको जेल जाना है.या फिर टाइप हुआ पेपर है उसमें हस्ताक्षर करवाते है. ये स्थिति बना कर रखे है. भय दिखा कर सबकी गिरफ्तारी कर रही है. कोयला वाले मामले में ट्रांसपोर्टर जिसके लिए काम करते थे उन पर कार्रवाई नहीं की गई है. महादेव एप में भी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ईडी जो दो लोग बाहर है उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है. जिन्होंने हजारों करोड़ लेकर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश सभी जगह से उसने पैसा लिया है. 


बीजेपी को वोट देना का मतलब अडानी को छत्तीसगढ़ सौंप देना है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि एसईसीएल खुद ही कोयला का उत्खनन करता है. अदानी को रायगढ़ में गारे पेलमा खदान दे दिया गया 30 साल के लिए. छत्तीसगढ़ में बहुत सारे खदान है जो दी गई है. खासकर आयरन ओर की बात करें तो एनएमडीसी और सीएमडीसी के ज्वाइंट वेंचर था. एनसीएल बना और उसके बाद एमडीओ अडानी को नियुक्त कर दिया गया. वहां आंदोलन हुआ तब लोगों से बात करने दीपक बैज खुद गए थे. इसके बाद वहां जांच कराई गई और जो ग्राम सभा है वो गलत पाया गया उसे निरस्त कर दिया गया. एनएमडीसी को हमने कितने बार पत्र लिखा इसको निरस्त करें. लेकिन आज चार साल से ऊपर हो गया उसको निरस्त नहीं किए. इसका मतलब ये है बीजेपी को वोट देना सीधी सी बात है अडानी को छत्तीसगढ़ सौप देना. चाहे वो कोयला खदान हो या आयरन ओर हो ट्रेन हो चाहे एयरपोर्ट हो सबके लिए स्थिति यही बन रही है. 


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: पूर्व सीएम रमन सिंह का आरोप, महादेव ऐप सट्टा में सीएम सचिवालय के प्रमुख लोग हैं शामिल