ED Raids In Durg: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के रेड के बाद अब ईडी रेड की कार्यवाही हुई है. यह रेड की कार्यवाही सराफा कारोबारियों और कपड़ा के कारोबार करने वाले व्यपारियों और सीए के यहां की जा रही है. ईडी की अलग - अलग टीमें इन व्यपारियों के घरों, कार्यालयों और दुकानों में जांच कर रही है. ईडी की इस कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि ईडी के साथ डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम भी पहुंची है.


रायपुर और नागपुर की ईडी की टीम ने किया रेड, कार्यवाही जारी


अब तक जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार ईडी की टीम शुक्रवार की सुबह छत्तीसगढ़ के दुर्ग और राजनांदगांव पहुंची है. बताया जा रहा है कि इस टीम में रायपुर और नागपुर के अफसर शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीमें अब तक दुर्ग के सहेली ज्वेलर्स, नवकार ज्वेलर्स, सीए कोठारी एंड कोठारी ब्रदर्स के निवास और कार्यालयों पर पहुंच कर जांच कर रही है.




राजनांदगांव के मोहनी ज्वेलर्स में ईडी की चल रही है कार्रवाई


जानकारी मिली है कि राजनांदगांव में भी ईडी ने सराफा कारोबारी मोहनी ज्वेलर्स के यहां रेट की है. ईडी इनके घर और दुकानों में दस्तावेज खंगाल रही है. फिलहाल इन सभी स्थानों पर जांच चल रही है. ईडी की इस रेड को लेकर अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ईडी के इस कार्यवाही से व्यापारियों में खलबली मची हुई है. उम्मीद जताई जा रही है कि ईडी की कार्रवाई पूरा होने पर इस कार्रवाई की जानकारी ईडी द्वारा दी जाएगी.




कार्रवाई के पीछे बताई जा रही है ये वजह


 बता दें कि ईडी और डीआरआई की टीमों की दबिश के पीछे कुछ दिन पहले हुई आईटी की रेट को कार्रवाई का कारण माना जा रहा है. आयकर विभाग की टीम रायपुर, महासमुंद, कोरबा, रायगढ़ समेत दस से अधिक घरों और कार्यालयों में रेड की कार्यवाही की थी. और उसमें कई करोड़ की टैक्स चोरी की बात सामने आई थी और नकदी रुपए भी मिले थे. आशंका जताई जा रही है कि इसी इनपुट के बाद ईडी ने छत्तीसगढ़ में इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है.


Petrol-Diesel Price Today: 75 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें- दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में आज क्या हैं तेल के रेट


Bastar Flood: बस्तर संभाग के इन जिलों में बारिश ने बढ़ाई परेशानी, ग्रामीण इलाकों का मुख्य मार्गों से कटा संपर्क