Durg News: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का जन्मदिन है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने बड़ी कार्यवाही की है. इस बार ईडी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी और उनके करीबियों के घर छापा मारा है. ईडी ने मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, ओएसडी आशीष वर्मा और मुख्यमंत्री के करीबी विजय भाटिया के नेहरू नगर निवास पर छापामार कार्रवाई कर रही है. और अब ईडी के इस कार्रवाई का विरोध कांग्रेस के नेता घरों के बाहर प्रदर्शन करके कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के घर ईडी ने मारा छापा
दरअसल, सुबह ईडी की टीम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के पदुम नगर स्थित निवास पर पहुंची. ईडी की टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद थे. ईडी की टीम सुबह से ओएसडी आशीष वर्मा के घर में जांच कर रही है. इस दौरान आशीष वर्मा भी घर पर मौजूद है. घर पर किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा दे रहे हैं. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी किस मामले में आशीष वर्मा के घर पर छापा मारा है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोल मामले में ही ईडी सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा के घर जांच के लिए पहुंची है.
कांग्रेसी नेताओं ने ईडी की इस कार्रवाई का जमकर किया विरोध प्रदर्शन
इधर जैसे ही मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा के घर ईडी के छापा मारने की जानकारी कांग्रेसी नेताओं को लगा वे आशीष वर्मा के घर के बाहर इकट्ठा होने लगे. इसके बाद धीरे-धीरे कांग्रेसी नेताओं का भीड़ बढ़ने लगी. ढोल नगाड़े बजाकर कांग्रेसी नेता ने ईडी की इस कार्यवाही का विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. कांग्रेसी घर के बाहर ईडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी नारे लगाए है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक ईडी की कार्यवाही घर में चलेगी तब तक वे घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
जानिए कांग्रेसी नेताओं ने एबीपी न्यूज़ से क्या कहा
कांग्रेसी नेताओं ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हम ईडी की इस कार्यवाही का विरोध करने आए हैं, क्योंकि यह गलत है सिर्फ छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार को यह डरा रहे हैं, क्योंकि इनको मालूम है की भूपेश की सरकार डबल आएगी, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी डरे हुए हैं, इसलिए ईडी का छापा छत्तीसगढ़ के छोटे- छोटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं करा रहे हैं. भाजपा के लोगों के ऊपर क्यों नहीं ईडी का छापा नहीं करा रहे हैं. भाजपा के लोग महादेव एप से जुड़े हुए हैं उन पर क्यों करवाई नहीं हो रही है. आगे कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि जब तक ईडी के लोग घर से बाहर नहीं निकलेंगे तब तक हम घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.