Balrampur News: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम आरागाही, नवापारा और कंचननगर में बीती रात सात सदस्यीय हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया. पूरी रात हाथियों का दल आसपास गांव के खेतों में लगे मक्का सहित अन्य फसलों को तबाह कर दिया. हैरानी की बात यह है कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग को सात सदस्यीय हाथियों के दल की आने की सूचना दी परंतु विभाग की सुस्त रवैया के कारण ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इधर गांव के समीप जंगल में हाथियों के दल के डेरा जमाए रखने से क्षेत्र के ग्रामीण अपनी फसल को लेकर चिंतित है. 


बाघ का डर अभी लोगों के मन से गया नहीं कि अब हाथियों के दल के दोनों तरफ से प्रवेश करने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को चिंता सताने लगी है. एक ओर हाथियों के दल के ग्राम पंचायत आरागाही में आ जाने से ग्रामीण सहित वन अमला पहुंच कर हाथियों को खदेड़ा तो वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत कनकपुर के ग्राम तिकया टोला में बीती रात हाथियों का दल पहुंच गया. गांव में हाथियों के आ जाने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी परंतु पूरी रात वन अमला नहीं पहुंची.


जिससे ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर थे. एक तरफ सात हाथियों का दल ग्राम पंचायत आरागाही के नवापारा में जमकर उत्पात मचाया और फसलों को रौंद बर्बाद कर दिया.  सात हाथियों का दल पिछले चार दिनों से क्षेत्र में डटा हुआ है.


ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का दल नजदीक के बागड़ी पहाड़ में चार दिनों से डेरा जमाए हुए है. हाथियों को जब भी मौका मिलता है गांव पहुंच जाते हैं और मक्का सहित अन्य फसल को खाने के साथ नुकसान पहुंचाते हैं.  इधर झारखंड प्रदेश की ओर से ग्राम पंचायत कनकपुर अंतर्गत तकिया टोला में भी किसान राजकुमार यादव (52 वर्ष) के 50 डिसमिल जमीन में लगे गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया. 


वहीं ग्राम पंचायत आरागाही के अजीत यादव, बंसी यादव की फसल को नुकसान पहुंचाया है. सात हाथियों का दल ग्राम पंचायत आरागही के नजदीक एक पहाड़ी में अपना डेरा जमाए हुए हैं. ऐसे में रामानुजगंज के इन दोनों गांव के निकट हाथियों के मौजूद होने से क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत होने के साथ अपनी फसल को लेकर चिंतित है. 


दो दल में बंटे हैं हाथी


वन परिक्षेत्राधिकारी श्री पाण्डेय ने बताया कि हाथियों का दल दो दल में बंटे हुए है. दोनों दलों के संबंध में सूचना मिली है परंतु नवापारा क्षेत्र के लोगों को ज्यादा डर था इसलिए पूरा वन अमला नवापारा में तैनात था. देर रात तकिया टोला में एक हाथी होने की सूचना मिली थी. हाथियों का दल दो गुटो में बट गया है जिसकी वजह से परेशानी हो रही हैं. 


इसे भी पढ़ें:


Bastar News: 'चैन से नहीं जीने देता कोई, कुत्ते से कटवाया, फिर दोस्तों से पिटवाया', न्याय की मांग पर कलक्ट्रेट परिसर में किन्नरों ने डाला डेरा