छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण अब रफ्तार पकड़ रहा है. टीकाकरण का 100 फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की आधी आबादी को कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. राज्य सरकार की तरफ से टीकाकरण को लेकर आंकड़े जारी किए गए हैं. सरकार के मुताबिक, राज्य की 91 फीसदी आबादी को पहला टीका लग चुका है. 


सरकार ने बताया कि प्रदेश में अब तक 99 लाख 67 हजार 184 नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. वहीं, 1 करोड़ 79 लाख 30 हजार 288 लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है. इस तरह से राज्य की 91 फीसदी जनता को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.






सरकार ने बताया कि प्रदेश के 1 करोड़ 96 लाख 51 हजार नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जाना है. वैक्सीन की दोनों खुराकों को मिलाकर 4 दिसंबर तक 2 करोड़ 78 लाख 97 हजार 472 टीका लगाए जा चुके हैं. 1 दिसंबर में राज्य में धान खरीदी शुरू हुई है. धान खरीदी केंद्रों पर भी कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें:


Samastipur News: छापेमारी के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुए युवक को रेफर किया पटना, PMCH में स्थिति गंभीर


पुण्य तिथि पर योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टर आंबेडकर पर क्या कहा, संविधान के किन शब्दों की की तारीफ