Naxal Encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई घंटे तक फायरिंग हुई है. मुठभेड़ के दौरान सभी नक्सली वहां से भाग गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की संख्या एक दर्जन से ज्यादा थी. आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज ने नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की पुष्टि की है.
सुंदरराज पी ने बताया कि मद्देड़ के घने जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियो की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी की टीम को सर्चिंग में भेजा गया था. इस दौरान नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ कई घंटों तक रुक-रुक कर चलती रही, जिसके बाद घटनास्थल के लिए एक और बैकअप पार्टी को रवाना किया गया.
डीआरजी जवान घायल
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है. इसके अलावा कई नक्सली भी घायल हुए हैं. इलाके में नेटवर्क नहीं होने की वजह से जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. आईजी ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मौके से नक्सलियों का सामान भी बरामद हुआ है.
लगातार ठिकाना बदल रहे हैं नक्सली
जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली में हुए मुठभेड़ के बाद लगातार नक्सली बस्तर के अंदरूनी इलाकों में ठिकाना बदल रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में नक्सली इकट्ठा हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: