Naxalite Encounter News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला के एकावरी जंगल मे जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हो गया. दोनों ओर से घंटो फायरिंग होती रही. पुलिस के जवान लगातार नक्सलियों पर भारी पड़ रहे थे जवानों के भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के जवानों ने एक वर्दी धारी नक्सली को मार गिराया है. पुलिस ने मौके से दो राइफल और नक्सलियों के दैनिक उपयोग के समान बरामद किया हैं. 


पुलिस और नक्सलियों के बीच हुआ मुठभेड़
दरअसल, धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की टीम के साथ नक्सलियों की घंटों मुठभेड हुई. इस दौरान एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराने में टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. इसके साथ ही कुछ नक्सली घायल भी हुए है. लेकिन वह भागने में कायम रहे. वहीं टीम ने मौके से 2 राइफल हथियार, दैनिक उपयोगी सामान व अन्य चीज़ बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि धमतरी पुलिस को सुचना मिली थी की बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में दर्जन भर से ज्यादा नक्सलियों की मौजूदगी है.


धमतरी एसपी के निर्देश पर बनाई गई टीम
सुचना पर धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंग की अगुवाई में टीम बनी. जो मौके पर पहुंची. वही जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानो को आते देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों ओर से करीब 880 राउंड गोली चली है. जिसमें एक हार्ड कोर वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया जिसका शव बरामद किया गया है वही कुछ नक्सली घायल होने की संभावना है. बहरहाल अभी मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है. वही मौके पर रायपुर रेंज के आईजी भी पहुँच थे और सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.


जवानों को देखते ही नक्सलियों ने कर दिया फायरिंग
धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि लगातार पुलिस द्वारा नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस को सूचना मिली कि एकवारी की जंगल में नक्सली मौजूद है. जिस पर धमतरी पुलिस और गरियाबंद पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के संयुक्त टीम जंगल में गई. पुलिस जवानों की टीम को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग किया. जिससे एक वर्दी हरि नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया. पुलिस के जवान लगातार नक्सलियों पर भारी पड़ रहे थे. जिसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुवे. पुलिस ने वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया है. साथ ही दो राइफल भी बरामद किए हैं. इसके साथ ही नक्सलियों के उपयोग में होने वाली सामग्री भी पुलिस ने बरामद की है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: दो साल पहले लगे आरोप को भुला नहीं पाए हैं डिप्टी सीएम, कहा- 'मुझे जो कहना है कह लो, लेकिन...'