Kanker News: कांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 5 शव बरामद, 2 जवान घायल
Kanker Encounter: कांकेर नारायणपुर के एसपी कल्याण एलिसेला के मुताबिक मुठभेड़ (Encounter) में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. नक्सलियों के 5 शव बरामद होने की आधिकारिक सूचना मिली है.
Kanker Encounter News: महाराष्ट्र सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के कांकेर नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर अबूझमाड़, टेकामेटा, कोकुर और माड़ के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन शुक्रवार सुबह से जारी है. इस दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की भी सूचना है. पुलिस ने अभी तक पांच नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. साथ ही दो हथियार और विस्फोटक भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं.
दरअसल, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के बॉर्डर पर स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में 100 से ज्यादा नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना एक दिन पहले पुलिस और खुफिया एजेंसी को मिली थी. सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने नक्सलियों की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी. इस दौरान नक्सलियों की ओर से भी लगातार फायरिंग भी हो रही है.
एसपी कांकेर ने इसकी पुष्टि
कांकेर नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच माड़ के जंगलों में सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है. कांकेर के एसपी कल्याण एलिसेला के मुताबिक मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. अब तक 5 शव बरामद होने की आधिकारिक सूचना मिली है.
दो जवान भी घायल
कांकेर के जंगलों में जारी मुठभेड़ के दौरान दो जवानों के घायल होने की सूचना है. घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है. दोनों घायल जवानों के बेहतर इलाज के लिए जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं. घायल जवानों को जंगल से निकालने के लिए MI-17 हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया, और उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है. जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है.
लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों का कहना है कि मुठभेड़ अभी खत्म नहीं हुई है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने का अनुमान है. यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है और इसे लेकर सभी प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
रायपुर में डिटिजल अरेस्ट का मामला, पुलिस अधिकारी बनकर महिला से लाखों की धोखाधड़ी