Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा पुलिस ने दो इनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. मारे गए नक्सली की पहचान एलओएस कमांडर(LOS Commander) मड़कम एर्रा और महिला नक्सली की पहचान पोडियम भीमे के रूप में की गई है. एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा पर पुलिस ने 8 लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था, वहीं महिला नक्सली पर 1 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था. दोनों ही नक्सली सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर के इलाकों में लंबे समय से संगठन में सक्रिय थे और कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल भी रह चुके थे.


सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि दोनों नक्सलियों के मारे जाने से नक्सली संगठन को काफी बड़ा नुकसान हुआ है, कई सालों से अंदरूनी क्षेत्रों में मारे गए नक्सलियों का आतंक था, डीआरजी(DRG) (District Reserve Guard) और सीआरपीएफ(CRPF)(Central Reserve Police Force) जवानों की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह हुए मुठभेड़ में दोनों नक्सलियों को मार गिराया.


घटनास्थल से हथियार बरामद


बीते रविवार को तेलंगाना राज्य के ग्रेहाउंड पुलिस को दो ईनामी नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराने में सफलता मिलने के बाद आज छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार सुबह हुए नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डीआरजी और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवानों ने संयुक्त रूप से एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाकर दोनों नक्सलियों को मार गिराया है.


सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र भेज्जी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है, जिसके बाद रविवार देर रात ही डीआरजी के जवानों और सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के जवानों को ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया और सुबह में मौके पर गश्ती के लिए भेजा गया, इस दौरान पहले नक्सलियों ने जवानों को आते देख फायरिंग की, लेकिन जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की, लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली मुठभेड़ में नक्सली मौके से भाग खड़े हुए और सर्चिंग के दौरान जवानों की टीम ने 2 नक्सलियों का शव बरामद किया, जिसमें एक पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल है, साथ ही पुलिस ने दोनों के हथियार भी बरामद किए है. इसके अलावा घटनास्थल से नक्सलियों का आर्म्स एम्युनेशन और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद किया है. 


सरेंडर नक्सलियों ने शव को पहचाना


एसपी ने बताया कि जवानों की फायरिंग से और भी नक्सलियों को गोली लगी है, मौके पर खून के धब्बे के निशान मिले हैं, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं, मारे गए दोनों नक्सली की पहचान सरेंडर नक्सलियों के द्वारा की गई है जिसमें एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा और महिला नक्सली की पहचान पोडियामी भिमें के रूप में हुई है. एसपी का कहना है कि दोनों नक्सली सुकमा पुलिस के हिट लिस्ट में शामिल थे, और दोनों के खिलाफ दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा तीनों जिलों में हुए बड़े नक्सली हमले में भी शामिल रह चुके हैं. नक्सलियों के मारे जाने से निश्चित तौर पर माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है और सुकमा पुलिस को काफी बड़ी उपलब्धि मिली है.


ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Elections 2023: नंद कुमार साय के कांग्रेस में आने से BJP के लिए यहां बिगड़ेंगे समीकरण? पार्टी के सामने अब है ये चुनौती