रायपुर: छत्तीसगढ़ में 11 अक्टूबर से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) का एक्शन जारी है. छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (CIPS) के सीईओ समीर विश्नोई (Sameer Vishnoi) को ईडी शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी. लेकिन इससे पहले राज्य सरकार ने समीर विश्नोई को चिप्स के सीईओ पद से हटा दिया है. अब चिप्स की कमान आईएएस अफसर रितेश कुमार अग्रवाल को सौंपी गई है. ईडी ने आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई और दो व्यापारियों को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था. 


कौन बना है CIPS का नया सीईओ
छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध संचालक रितेश अग्रवाल को चिप्स का अतिरिक्त प्रभार दिया है. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं अपको बता दें कि आईएएस समीर विश्नोई के इसी साल चिप्स के CEO बनाए गए थे. इसके अलाव मार्कफेड के प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी. लेकिन समीर विश्नोई पिछले 8 दिन से ईडी के गिरफ्त में हैं. ईडी समीर विश्नोई से पूछताछ कर रही है. उन्हें शुक्रवार को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.


आईएएस समीर विश्नोई और दो कारोबारियों से ईडी की पूछताछ चल रही है. रायपुर कोर्ट ने दिन की रिमांड दी थी. जो 21 अक्टूबर को पूरा हो रहा है. यानी कल ईडी फिर समीर विश्नोई को रायपुर के कोर्ट में पेश करेगी. इसके अलावा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को भी कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेश करने से पहले ईडी ने समीर विश्नोई के दफ्तर में भी रेड किया है. यानी रायपुर के चिप्स के दफ्तर में भी ईडी ने छानबीन की है. 


ईडी ने समीर विश्नोई पर किया ये दावा


अपको बता दे की ईडी के रिमांड के आवेदन में ये दावा किया है कि समीर विश्नोई ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग परमिट प्राप्त करने की पुरानी प्रक्रिया ऑनलाइन को बदलकर मैन्युअल किया है. इसके बाद नौ मार्च 2022 को रोशन कुमार सिंह के माध्यम से विश्नोई के नाम पर 50 लाख जमा किए गए थे. ईडी ने कहा है कि यह स्पष्ट है कि विश्नोई भी कोयले की अवैध उगाही के लिए रची गई साजिश का हिस्सा है. 


ये भी पढ़ें


Chhattishgarh News: बलरामपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर विवाद, पदोन्नत शिक्षकों ने DEO पर लगाया यह आरोप