Enigma Mrs India: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अम्बिकापुर (Ambikapur) की डॉ. रेणुका केरकेट्टा (Dr. Renuka Kerketta) ने एनिग्मा मिसेज एशिाय का खिताब (Enigma Mrs India) अपने नाम कर लिया है. एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट की तरफ से अंतरराष्ट्रीय पेजेंट मिसेज एशिया प्रतियोगिता थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित किया गया था. यह प्रतियोगिता 17 से 19 अगस्त तक आयोजित थी, जिसमें देश-विदेश के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. बेहतर प्रदर्शन आधार पर अम्बिकापुर की डॉ. रेणुका केरकेट्टा ने सभी 12 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए एनिग्मा मिसेज एशिया खिताब पर कब्जा कर लिया.
इसके बाद अब डॉ. रेणुका मिसेज केरकेट्टा यूनिवर्स की तैयारी में जुट गई है. डॉ. रेणुका केरकेट्टा इसके पहले मिसेज सरगुजा और मिसेज छत्तीसगढ़ भी रह चुकी है. उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों सहित शहरवासियों में हर्ष का माहौल है. डॉ. रेणुका केरकेट्टा बलरामपुर जिले के कुसमी रतासिली की रहने वाली हैं. वर्तमान में वे अम्बिकापुर में होलीक्रॉस अस्पताल में पदस्थ हैं. उन्होंने बताया कि मॉडलिंग उनका पैशन रहा है. 2019 में मिसेज सरगुजा का खिताब बिना किसी तैयारी के जीता. इसके डेढ़ साल बाद दुर्ग में मिसेज छत्तीसगढ़ का खिताब भी मिला.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: पेसा कानून को लेकर अपनी ही सरकार पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, क्या कहा? जानें
समाज सेवा के कामों से भी जुड़ी हैं डॉ. रेणुका केरकेट्टा
इसी दौरान मिसेज इंडिया इंक में बतौर जोनल क्वालीफायर चुनी गई. इसके बाद थाईलैंड में 17 से 19 अगस्त तक आयोजित मिसेज एशिया प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. इस उपलब्धि से खुश डॉ. रेणुका केरकेट्टा ने सफलता का श्रेय अपने परिवार और मित्रों को दिया है. उन्होंने बताया कि अब वे मिसेज यूनिवर्स की तैयारी कर रही हैं. इस क्षेत्र के शुरुआती दिनों को साझा करते हुए रेणुका केरकेट्टा ने कहा कि मॉडलिंग शुरू से ही पैशन रहा, लेकिन पेशे से डॉक्टर होने के साथ ही पति के साथ समाज सेवा के कामों से भी जुड़ी है.
डॉ. रेणुका केरकेट्टा ने युवाओं को दिए मॉडलिंग के टिप्स
उन्होंने बताया कि समाज सेवा के लिए साल 2021 में आयोजित मैनपाट महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल के हाथों सम्मानित भी किया जा चुका है. अंत में डॉ. रेणुका केरकेट्टा ने युवाओं को मॉडलिंग टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि कभी किसी की नकल कर पहचान बनाने की कोशिश न करें. जैसे हैं, वैसे ही खुद को प्यार करें और मान-सम्मान दें.