(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Suspended IPS GP Singh Arrested: छत्तीसगढ़ के निलंबित IPS जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
Suspended IPS GP Singh Arrested: छत्तीसगढ़ के निलंबित IPS जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू (EOW) ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने जीपी सिंह के घर पर छापा मारा था.
Suspended IPS GP Singh Arrested: छत्तीसगढ़ के निलंबित IPS जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू (EOW) ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओडब्ल्यू ने जीपी सिंह के घर पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान जीपी सिंह के घर और अन्य ठिकानों से आए से अधिक संपत्ति के सबूत मिले थे. इसी के आधार पर एफआईआर करवाई गई थी. दरअसल निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के 15 से अधिक ठिकानों पर 6 महीने पहले जुलाई में एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई की थी. इस दौरान जीपी के घर और अन्य ठिकानों से बेनामी संपत्ति और कुछ दस्तावेज बरामद हुए थे.
निलंबित IPS जीपी सिंह दिल्ली से गिरफ्तार
बरामद दस्तावेज के आधार पर जीपी सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. जीपी सिंह 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. दुर्ग संभाग के आइजी रह चुके हैं और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध ब्यूरो के प्रमुख थे. सरकार ने भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद निलंबित कर दिया था. अपको बता दें कि निलंबित आईपीएस जीपी सिंह ने गिरफ्तारी और कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की थी.
लेकिन इसी महीने सुप्रीम कोर्ट ने जीपी सिंह की याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया. इसके बाद जीपी सिंह के पास सरेंडर के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा. कोर्ट के फैसले के बाद रायपुर पुलिस, एसीबी और ईओडब्ल्यू गिरफ्तारी की तैयारियों में जुट गई थीं. कुछ दिन पहले ही जीपी सिंह के दिल्ली में होने की जानकारी मिलने के बाद ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी और आज गिरफ्तार कर लिया.