Chhattisgarh: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने के बाद नंद कुमार साय बोले- 'भगवान राम का काम...'
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नवंबर से पहले कराए जाएंगे. इससे पहले नेताओं का दलबदल शुरू हो गया है. बीजेपी के पूर्व नेता नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए.
Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले आदिवासी समाज के बड़े नेता नंद कुमार साय Nand Kumar Sai) ने बीजेपी (BJP) से इस्तीफा दे दिया. अपने सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद अब वह कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत राज्य के मंत्रियों और बड़े नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली.
राजधानी रायपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए थे. बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता वहां मौजूद थे. कांग्रेस के इसी बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद नंद कुमार साय राजीव भवन पहुंचे. कांग्रेस के बड़े नेताओं और मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस्तीफे के बाद वह मेफेयर रिजॉर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच रुके थे. रायपुर महापौर एजाज ढीमर, नंदकुमार साहू को अपनी गाड़ी में लेकर कांग्रेस भवन पहुंचे. वे कांग्रेस भवन जैसे ही पहुंचे, वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
भगवान राम का काम रही है कांग्रेस- नंद कुमार साय
नंद कुमार साय ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया, साय ने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. भगवान राम का काम कर रही है, राम वन गमन पथ का निर्माण किया, बीजेपी का स्वरूप अब बचा नहीं, बीजेपी ने मुझे कोई दायित्व नहीं दिया, छत्तीसगढ़ आदर्श प्रदेश बने इसके लिए काम करेंगे. नंद कुमार साय के इस्तीफे के बाद भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा. सीएम बघेल ने कहा, 'आज नंद कुमार साय ने अपने साथ-साथ आदिवासियों के 'मन की बात' भी कह दी है. आदिवासी विरोधी बीजेपी. ' सीएम बघेल ने अपने ट्वीट के साथ ही नंद कुमार साय के इस्तीफे की चिट्ठी भी शेयर की है.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh: अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है बोरे बासी, जानिए इसके फायदे?