Ambikapur News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) 8 फरवरी को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले में प्रवेश कर चुकी है. इसके बाद राहुल गांधी की यह यात्रा कोरबा होते हुए सरगुजा संभाग में प्रवेश करेगी. संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस संगठन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. 13 फरवरी को अम्बिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में राहुल गांधी विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर शनिवार दोपहर 1 बजे अम्बिकापुर के राजीव भवन (कांग्रेस कार्यालय) में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें न्याय यात्रा को सरगुजा में सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई. लेकिन बैठक के दौरान कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत नींद की झपकी लेते नजर आए. जिसका वीडियो सामने आया है.
सरगुजा संभाग में 190 किलोमीटर का सफर
यात्रा सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर जिले से होकर गुजरेगी. इस दौरान राहुल गांधी की न्याय यात्रा सरगुजा संभाग के तीनों जिलों के निर्धारित रूट के अनुसार 190 किलोमीटर का सफर तय करेगी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 12 फरवरी को सूरजपुर जिले की सीमा के अंतर्गत आने वाले तारा पहुंचेगी, जहां एक आम सभा आयोजित है. 13 फरवरी को यात्रा उदयपुर, लखनपुर और मेंड्रा होते हुए अम्बिकापुर पहुंचेगी. यात्रा के अम्बिकापुर शहर में पहुंचने पर विश्राम की व्यवस्था रिंग रोड में पर्पल आर्किड के समीप की गई है. इस दौरान राहुल गांधी भोजन करने के बाद कार के माध्यम से दोपहर लगभग 1 बजे कला केंद्र मैदान पहुंचेंगे और विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे.
भाषण के दौरान सोते नजर आए पूर्व मंत्री
सरगुजा जिले में कांग्रेस संगठन में बैठकों का दौर चल रहा है. कांग्रेस के बड़े नेता अम्बिकापुर पहुंचे हुए हैं. शनिवार को दोपहर 1 बजे न्याय अम्बिकापुर स्थित राजीव भवन में तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण मीटिंग आयोजित की गई थी. जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी चंदन यादव, सरगुजा संभाग के सभी 14 विधानसभा के पूर्व विधायक, पूर्व गृह मंत्री ताम्रधज साहू, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और संभाग के सभी 6 जिले के पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे. यहां पूर्व मंत्री अमरजीत भगत पर नींद इस कदर हावी हुई कि वह वरिष्ठ नेताओं के भाषण के समय झपकी लेते नजर आए.
ये भी पढ़ें- Raipur: रायपुर रेलवे स्टेशन पर चली गोली, बंदूक से एक्सीडेंटल फायर में जवान की मौत, एक यात्री गंभीर घायल