Koriya News: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में आई फ्लू (Eye Flu) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के केनापारा में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 30 बच्चों में कंजेक्टिवाइटिस या आई फ्लू संक्रमण के लक्षण सामने आए हैं. बच्चों के आंख लाल होने पर स्कूल प्रबंधन ने जिला प्रशासन को सूचना दी थी, इसके बाद प्रशासन ने बच्चों की जांच के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भेजी.
20 से 30 बच्चों में कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण
जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने बताया कि जांच में करीब 20 से 30 बच्चों में कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण पाए गए हैं, हालांकि 4 से 5 दिन में आई फ्लू स्वतः ही ठीक हो रहा है. बदलते मौसम में जीवाणु और विषाणु भी सक्रिय हो रहे हैं. जिला अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर के पास आने वाले रोगियों में आई फ्लू के लक्षण सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस फैली हुई है और इसका प्रसार अब कोरिया जिले में भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसे लेकर स्वास्थ्य संचनालय के द्वारा शिक्षा विभाग एवं आदिम जाति विभाग के अधिकारियों को उक्त बीमारी के फैलाव को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका कड़ाई से पालन करने को कहा गया है.
कोरिया जिले में भी कंजक्टिवाइटिस जिसे सामान्य भाषा में आंख की बीमारी कहा जाता है. आमतौर पर यह बीमारी बरसात के मौसम में होती है. इस मौसम में कई तरह के बैक्टीरिया के चलते तेजी से फैलता है. कोरिया जिले में भी आंख की इस बीमारी का फैलाव हो रहा है, जिसे लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा इस बीमारी को लेकर कुछ आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील लोगों से की गई है, ताकि इस बीमारी के फैलाव को रोका जा सके. लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ही इस बीमारी का फैलाव हो रहा है, इस दिशा में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.
स्कूल छात्रावास में विशेष सतर्कता
आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस के फैलाव को देखते हुए जिले में संचालित आश्रम छात्रावासों तथा स्कूलों में विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. उक्त जगहों पर जिस किसी को यह बीमारी का लक्षण दिखाई दे तो तत्काल उपचार कराने के निर्देश दिए गए है, क्योंकि यह बीमारी संक्रमण वाली है और प्रभावित के संपर्क में आने से फैलती है. ऐसे में छात्रावास एवं स्कूलों में जहां समूह में कई विद्यार्थी रहते हैं. इसी कारण सतर्कता कड़ाई से बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं.
बचाव के लिए सावधानी बरते- सीएमएचओ
कोरिया जिले में आंख की बीमारी के फैलाव को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सेंगर ने लोगों से अपील की है कि बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है. उन्होंने कहा कि रोगी के संपर्क में आने एवं उनके सामनों का उपयोग करने से यह बीमारी हो सकता है. उन्होंने कहा कि यदि एक परिवार में किसी एक को यह रोग हुआ तो पूरे परिवार को चपेट में ले लेता है. यह बीमारी देखने मात्र से नहीं होता. डॉ. ने कहा कि जब किसी को यह बीमारी हो जाए तो तत्काल इसका उपचार कराना चाहिए और कुछ दिन की दवाओं से यह ठीक भी हो जाता है.
आई फ्लू नियंत्रण के लिए व्यवस्था सुधारने सीएमएचओ को पत्र
पूर्व जिलाध्यक्ष अंचल किशोर राजवाड़े ने जिले में आई फ्लू को रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने सीएमएचओ को पत्र लिखा है. इसके साथ ही जिला अस्पताल बैकुंठपुर को व्यवस्था दुरुस्त करने का आगाह किया है. पत्र में अंचल ने लिखा है कि जिला अस्पताल परिसर में अव्यवस्था एवं गंदगी है. बरसात के कारण अस्पताल में मरीजो की संख्या बढ़ रही है. उसी अनुपात में अस्पताल परिसर में गंदगी एवं अव्यवस्था भी बढ़ती जा रही है, लेकिन संबंधित अधिकारियों इससे अनजान बने है. वर्तमान समय में कंजक्टिवाइटिस आई फ्लू की समस्या बढ़ती जा रही है. हम लोगों ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान महसूस किया कि लोगों में जागरूकता व जानकारी को कमी के कारण आंखों को यह बीमारी ज्यादा तेजी से फैल रही है. उन्होंने महिलाओं बच्चों, बुजुगों के लिए चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका सबसे बुरा असर हमारी माताओं, बुजुगों एवं छोटे बच्चों पर पड़ेगा क्योंकि संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है.
साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश
अंचल ने सीएमएचओ कोरिया से जिला अस्पताल बैकठपुर के परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं व्यवस्था दुरुस्त करने का आग्रह किया है. साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को आई फ्लू जैसे संक्रामक बीमारी के बारे में जागरूक करते हुए उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान कराने एवं समस्त स्वास्थ्य केंद्रों के मरीजों के लिए त्वरित दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए मांग की है. इस दौरान भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अंचल राजवाडे, फूलपुर सरपंच उमेश मिंज, युवा मोर्चा से कुड़ेली मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, शिवपुर चरचा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष आदित्य जायसवाल, सलका मंडल के पूर्व अध्यक्ष रमेश राजवाड़े, बैकुंठपुर मंडल के पूर्व महामंत्री अभिषेक साहू, निशांत त्रिपाठी सोनहत, संतोष, कुलदीप, आदित्य राजवाडे, उमेश साहू सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर इस बार कैसा होगा मुकाबला? जानें राजनीतिक समीकरण