Chhattishgarh: इस इलाके में चल रहा नकली नोटों का कारोबार, दो गिरफ्तार, क्या नक्सलियों से जुड़े हैं तार?
Chhattishgarh:नारायणपुर जिले में पुलिस ने नकली नोटों के कारोबार में लिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 24, 500 रुपये के नकली नोट जब्त हुए हैं. पुलिस इनके नक्सली कनेक्शन तलाश रही है.
Narayanpur : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पहले ही नक्सलियों ने कोहराम मचा रखा है और पिछले 20 दिनों में तो कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है, दूसरी तरफ, नारायणपुर के छोटे डोंगर इलाके में अब नकली नोट मिलने से पुलिस के होश उड़े हुए हैं, पुलिस ने छोटे डोंगर के ही रहने वाले पालेश्वर बघेल नाम के एक व्यक्ति से नकली नोट बरामद किए हैं, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ पर एक और आरोपी विशाल मंडावी के घर छापेमारी कर पुलिस ने कुल 24 हजार 500 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इन दोनों से पूछताछ कर नकली नोट की सप्लाई चेन के बारे में पता लगाने में जुटी है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इलाके में बड़ी मात्रा में नकली नोट खपाए जा रहे हैं, पुलिस जिसकी सप्लाई चैन की पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है, उन्होंने दावा किया कि इस मामले में और भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.
मंडई, मेला और बाजारों में खपाया जा रहा था नकली नोट
नारायणपुर जिले के एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि नारायणपुर में लगाए गए मिनी डिज्नीलैंड बाजार में एक व्यक्ति ने सामान खरीदने के लिए 500 रुपये का नकली नोट दिया है, इस नोट को पुलिस ने जब्त कर जांच पड़ताल की और पता चला कि 500 का नकली नोट बनाया गया है, इस मामले की छानबीन करने के बाद पुलिस ने छोटे डोंगर के बखरुपारा के रहने वाले पारेश्वर बघेल को हिरासत में लिया और उसके पास से 100 ,200 और 500 रुपये के जाली नोट बरामद किए, आरोपी के पास से कुल 2400 रुपये जाली नोट पुलिस ने जब्त किया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उक्त नकली नोट को कोंडागांव जिले के बैजनपुरी के रहने वाले विशाल मंडावी के पास से लाया था जिसके बाद आरोपी को पकड़ने पुलिस ने एक टीम गठित कर टीम को कोंडागाँव भेजा और दूसरे आरोपी विशाल मंडावी का पता लगाकर कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी विशाल मंडावी के पास से भी 21 हजार 600 रुपये नकली नोट जब्त किए गए, जिसमे 100,200, और 500 के नकली नोट थे, आरोपी ने बताया कि उक्त नकली नोट को वह अलग-अलग गांवो में लगने वाले मड़ई मेला, हाट बाजारों में लोगों को एक तिहाई मूल्य पर जैसे कि 17 हजार से 50 हजार रुपये के नकली नोट उपलब्ध कराकर एजेंट के माध्यम से खपाने की योजना बना रहा था.
पुलिस खंगाल रही नक्सली कनेक्शन
एएसपी सिदार ने बताया कि दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर इनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है, उन्होंने कहा कि नकली नोट का यह सप्लाई चैन काफी बड़ा है और आरोपी विशाल मंडावी ने गांव में लगने वाले मंडई मेला, बाजारों में भी कई लोगों को उसने एजेंट के माध्यम से नकली नोट बाजार में चलाने के लिए दिया है, नकली नोट के इस सप्लाई चैन की पूरी तरह से पतासाजी की जा रही है, एएसपी ने कहा कि नकली नोट के मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस दूसरे एंगल से भी इसकी जांच कर रही है कि कहीं इस नकली नोट से नक्सलियों के तार तो नहीं जुड़े हैं ? फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी को रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है, और इनके पास से कुल 24 हजार 500 रुपये के नकली नोट पुलिस की टीम ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें :-Chhattisgarh News: दुर्ग में बढ़ी चाकूबाजी की घटनाएं, पुलिस अफसर के बेटे ने कॉन्सटेबल को मारा चाकू