Bastar Crime: फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम! नकली पुलिस अफसर बनकर ग्रामीणों से लूटपाट, चक्कर खा गई असली पुलिस
Chhattisgarh Crime News: डरे सहमे हुए ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी एक व्यक्ति को दी, जिसने बोधघाट पुलिस को इसकी जानकारी दी. इससे पुलिस के भी होश उड़ गए.
Bastar Crime News: आपने बॉलीवुड की मशहूर फिल्म स्पेशल -26 तो देखी होगी जिसमें नकली सीबीआई ऑफिसर बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें दो व्यक्तियों ने नकली पुलिस ऑफिसर बनकर ग्रामीणों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बस्तर में हुई इस घटना से सभी के होश उड़े हुए हैं.
बकायदा दोनों आरोपियों ने अपने आपको थाना प्रभारी बताते हुए ग्रामीणों को शराब खरीदने के जुर्म में अंदर करने की धमकी देते हुए उनके पास रखे 5 हजार रुपये लूट लिए, पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ इससे पहले भी बोधघाट और कोतवाली में मामला दर्ज है.
नकली पुलिस अधिकारी बन 5 ग्रामीणों से की लूटपाट
जगदलपुर के सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि शहर के नये बस स्टैंड में वाइन शॉप में कोड़ेनार क्षेत्र के कुछ ग्रामीण शराब खरीदने आए हुए थे, इसी दौरान सावन सिंह और आशीष सिंह नाम के दोनों आरोपी ग्रामीणों को शराब खरीदते हुए देखा और इनके पास पहुंच गए आरोपियों ने अपने आपको पुलिस अधिकारी बताते हुए ग्रामीणों की चेकिंग करने की बात कही और एक-एक कर पांचों ग्रामीणों के पास उनकी जेब में रखें कुल 5 हजार रुपये लूटकर ले गए, और किसी को बताने पर जेल में डालने की धमकी देते हुए फरार हो गए.
डरे सहमे हुए ग्रामीणों ने अपने साथ हुए इस घटना की जानकारी वाइन शॉप के पास एक व्यक्ति को बताई, जिसने बोधघाट पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद जानकारी मिलने पर पुलिस के भी होश उड़ गए कि आखिर नकली पुलिस ऑफिसर बनकर किसने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है, इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनकी जांच में पुलिस जुट गई और तुरंत एक टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की और इन आरोपियों में एक आरोपी सावन सिंह को पुलिस ने शहर से ही गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए ग्रामीणों से 5 हजार की लूट की घटना को अपने एक अन्य साथी आशीष सिंह के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की, कुछ देर बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया और दोनों के पास से लूटे गए 5 हजार रुपये में से 3500 रुपए जब्त की.
साथ ही आरोपियों के वाहन को भी जब्त करने की कार्यवाही की, जिसके बाद न्यायिक रिमांड में लेकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया, सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ जगदलपुर शहर के कोतवाली और बोधघाट थाना में 420 का मामला दर्ज है.
हालांकि पूछताछ करने पर पहली बार नकली पुलिस ऑफिसर बनकर इस तरह लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है ,फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने आम लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें:
Dantewada: एनएमडीसी परियोजना के लोडिंग प्लांट में लगी आग, बाल-बाल बचे कर्मचारी, करोड़ों का नुकसान