(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Raipur News: नया रायपुर में आंदोलन कर रहे किसानों पर अनाधिकृत रूप से बिजली इस्तेमाल करने का आरोप, नोटिस जारी
एनआरडीए ने चेतवानी देते हुए कहा है कि नोटिस मिलने के बाद 24 घंटे में बिजली का अनाधिकृत उपयोग बंद करें, नहीं तो बिना सूचना के बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
Chhattisgarh News: नया रायपुर में पिछले 3 महीने से किसानों का आंदोलन जारी है. बेहतर पूर्ववास की मांग पर किसान एनआरडीए बिल्डिंग ठीक सामने सड़क पर टेंट लगाकर आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच किसानों पर एनआरडीए ने अनाधिकृत रूप से बिजली उपयोग करने का आरोप लगाया है. इसके लिए एनआरडीए ने एक नोटिस भी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अनाधिकृत रूप से बिजली से साउंड सिस्टम और लाइट जला रहे हैं.
बिजली काटने पहुंचे कर्मचारी, महिलाओं ने किया हंगामा
दरअसल, 5 अप्रैल को एनआरडीए की तरफ से एक नोटिस जारी हुआ है. जिसमें कहा गया है कि नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पार्किंग में पिछले 3 जनवरी से प्रदर्शन चल रहा है. एनआरडीए ने चेतवानी देते हुए कहा है कि नोटिस मिलने के बाद 24 घंटे में बिजली का अनाधिकृत उपयोग बंद करें, नहीं तो बिना सूचना के बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. इस आदेश के अलगे दिन एनआरडीए के कर्मचारी बिजली काटने की लिए पहुंचे तो आंदोलन स्थल में मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद कर्मचारी वापस लौट गए.
यह भी पढ़ें: Durg News: नसबंदी के बाद आक्रामक हुए कुत्ते? 2 महीने में 1400 से अधिक लोगों पर हमला, अस्पताल में कम पड़ी दवाइयां
किसान संगठन एनआरडीए को कानूनी जवाब देगा
अब इस मामले में किसान संगठन एनआरडीए को कानूनी प्रक्रिया से जवाब देने की तैयारी कर रहा है. इसको लेकर किसान संगठन के सचिव कामता रात्रे ने बताया कि एनआरडीए ने हमारे ऊपर बिजली चोरी का आरोप लगाया है. 6 अप्रैल को बिजली काटने किया कुछ कर्मचारी आए थे. वहीं किसान संगठन के प्रमुख रूपन चंद्राकर ने कहा कि इस मामले में बातचित करने के लिए एसपी और केलेक्टर को पत्र लिखा गया है. कल एनआरडीए के दो कर्मचारी बिजली काटने आए थे लेकिन हमारी महिला किसानों ने उन्हें रोका.
किसान संगठन ने कहा हम इस नोटिस का कानूनी प्रक्रिया से जवाब देंगे. आंदोलन पर एनआरडीए के कारण बैठे है तो आंदोलन का खर्चा और नुकसान इसके लिए एनआरडीए ही जवाबदार है. अबतक 30 लाख रुपए आंदोलन में खर्च हो चुके हैं. अगर बिजली काटी जाती है तो हम एनआरडीए के बिल्डिंग के अंदर धरना शुरू कर देंगे, भोजन भी वहीं बनाएंगे. अगर बेहतर पुनर्वास मिलता तो हमें आंदोलन करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
शॉर्ट सर्किट की आशंका के लिए भेजा नोटिस
बिजली कनेक्शन काटने के नोटिस पर एनआरडीए के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ अय्याज तंबोली ने बताया कि किसानों को जिम्मेदार विभाग से कनेक्शन लेने के लिए हमने एक नोटिस भेजा है. किसानों ने चार्जिंग प्वाइंट से बिजली कनेक्शन लिया है, जिससे लगातार लोड बढ़ रहा है. ऐसे में कोई अनहोनी ना हो जाए इसलिए नोटिस भेजा गया है. लाइट ज्यादा जलाई जाएगी तो लोड बढ़ने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: भर्रीडांड के गर्ल्स हॉस्टल में खाना नहीं मिलने का मामला, हॉस्टल अधीक्षिका सस्पेंड