Farmer Protest: छत्तीसगढ़ में किसान और पुलिस आमने-सामने, जाम हटाने के दौरान भिड़े, इस मांग पर नेशनल हाइवे पर हंगामा
Chhattisgarh News: गरियाबंद के एएसपी ने चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि जाम लगा रहे किसानों ने पथराव किया, इसमें हमारे कुछ जवान घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने जाम लगे ट्रकों में भी पथराव किया किया है.
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया है. किसानों ने धान खरीदी केंद्र की मांग को लेकर सोमवार को नेशनल हाइवे 130 सी पर चक्का जाम किया था. इस बीच पुलिस पार्टी ने किसानों से जाम खुलवाने की कोशिश की. इसी बात पर विवाद हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को नेशनल हाइवे पर ईंट-पत्थर लेकर दौड़ाया और जाम में खड़े माल वाहक गाड़ियों पर भी पत्थर बरसाए है.
ग्रामीणों पुलिस को दौड़ाया
दरअसल गरियाबन्द के कंडेकेला में नए धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसानों ने नेशनल हाइवे 130सी जो जाम कर दिया था. दोपहर बाद जब वाहनों की लंबी कतार लगी तो पुलिस ने जाम लगा रहे ग्रामीणों को सड़क से हटाने की कोशिश की. इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव आधे घंटे तक चला. नेशनल हाइवे पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पुलिस के तीन जवानों के सिर में चोंट आईं. वहीं पथराव में एक एसआई के पैर में चोंट आई है.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ाया pic.twitter.com/umMhlLGzkQ
— P N Himanshu (@pn_himanshu) November 22, 2022
क्या मांग कर रहे हैं किसान
गरियाबंद के एएसपी ने चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि चक्का जाम कर रहे ग्रामीण किसानों ने पथराव किया है. इसमें हमारे कुछ जवान घायल हुए हैं. ग्रामीणों ने जाम लगे ट्रकों में भी पथराव किया किया है. आपको बात दें कि यह गरियाबंद के अमलीपदर थाना क्षेत्र का मामला है. यहां के 7 गांवों के किसान कंडेकेला में नए धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे है.
किसानों ने आज भी नेशनल हाइवे जाम करने की घोषणा की है. हंगामे की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की वहां तैनाती की जा रही है. ग्रामीणों ने सोमवार को पुलिस पर आरोप लगाया कि चक्का जाम हटाने के नाम पर पुलिस ने किसानों को डंडे से मारा है. उनका आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई में कई महिलाओं को भी चोट आई है. मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि की नेशनल हाइवे में कुछ किसान जमा हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें