Chhattisgarh News: धान बिक्री की राशि के लिए किसान परेशान, बैंकों के लगा रहे चक्कर
Raigarh News: धान की रकम किसानों के खाते में आने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में अपेक्स बैंक की शाखाओं में किसानों की भीड़ उमड़ रही है. पैसा निकालने के लिए किसानों को सुबह 5 बजे से कतार में लगना पड़ रहा है.
Paddy Pocurement in Chhattisgarh: धान की रकम खाते में पहुंचते ही एक बार फिर अपेक्स बैंक की शाखाओं में किसानों की भीड़ जुट रही है. रायगढ़ जिले में सिर्फ 4 अपेक्स बैंक की शाखा है. जहां जिलेभर के किसानों का खाता है. धान बेचते ही रुपए बैंक में पहुंचता है. ऐसे में इसे लेने के लिए सुबह 5 बजे से कतार में लगना पड़ रहा है. रायगढ़ की शाखा में पैसे लेने के लिए 30 से 40 किमी दूर से किसान पहुंच रहे है. 3 से 4 घंटे तक कतार में लगने के बाद ही राशि मिल पा रहा है. जिले में अब धान खरीदी अंतिम चरण में आ गया है. धान खरीदी पूरा होने के बाद खाते में राशि पहुंच रहा है. राशि अपेक्स बैंक में पहुंचता है. ऐसे में जिले भर के 83053 किसानों ने अपेक्स बैंक की शाखा में खाता खुलवाया है.
रायगढ़ जिले के रायगढ़, खरसिया, पुसौर, धरमजयगढ़ बैंक की शाखाएं है. घरघोड़ा, तमनार, लैलूंगा क्षेत्र में शाखा नहीं है. ऐसे हर अपेक्स बैंक की शाखा में सुबह 5 बजे से किसानों की लाईन लग रही है. हर शहर के साथ ही ब्लॉक के ब्रांच में भी किसानों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में हर किसान को धान बेचने के बाद पैसे निकालना है. किसान सुबह से बैंक तक पहुंच रहे है, ऐसे में हर शाखा में किसानों की कतार लग रही है. दूसरे स्थानों पर शाखा नहीं खुलने से किसान परेशान हो रहे है.
लैलूंगा तमनार क्षेत्र में शाखा खोले जाने की मांग
लंबे समय से लैलूंगा-तमनार, घरघोड़ा क्षेत्र में अपेक्स बैंक की शाखा खोले जाने की मांग की जा रही है. हर साल ऐसी समस्या आती है. ऐसे मांग लंबे समय से जारी है अब तक इसकी प्रक्रिया पूरा नहीं हो सका है. इस कारण तमनार, घरघोड़ा, सहित रायगढ़ आसपास गांव के किसान सुबह से रायगढ़ के शाखा में पहुंचकर कतार लगा रहा है. इसी तरह अन्य ब्लॉक में भी किसानों की कतार लगी हुई है.
भीड़ इतनी कि क्षेत्र के लिए दिन तय
रायगढ़ अपेक्स बैंक की शाखा में तमनार-घरघोड़ा के किसान भी पहुंच रहे हैं. ऐसे में ब्रांच प्रभारी ने भुगतान के लिए रोस्टर बना दिया है. सोमवार को घरघोड़ा, कुडुमकेला, कुर्मीभौना, टेंडानवापारा, छर्राटांगर के लिए तय किया गया है. इसी तरह मंगलवार को तारापुर, टारपाली, भातपुर, धनागर, कोड़ातराई के किसानों के लिए है. बुधवार को नंदेली, कोकड़ीताई, तरकेला, जामगांव, कछार, गुरुवार को तमनार, सराईटोला, जरकेला, खम्हरिया, लोइंग, शुक्रवार को उरबा, धौराभांठा, हमीरपुर, सराईपाली, बंगुरसिया के लिए है. शनिवार को कांटाहरदी, बायंग के किसानों को भुगतान किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Bastar News: बस्तर में वार्ड पार्षद को नक्सलियों की धमकी भरी चिट्ठी, कहा- 'छोड़े दो बीजेपी वर्ना...'