Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुए एक शादी समारोह (Marriage Ceremony) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मादा भालू (Bear) अपने दो नन्हे शावकों के साथ शादी समारोह में वर वधु के लिए बनाए गए  स्टेज पर आ पहुचीं, भालू और उसके शावको को देख सभी का ध्यान उनकी ओर चला गया और सभी ने अपने मोबाइल से शादी समारोह में बिना न्यौता के शामिल होने आए मादा भालू और शावको की  तस्वीर कैद कर ली. दरअसल छत्तीसगढ़ का कांकेर जिला चारों ओर से पहाड़ी और घने जंगलो से घिरा होने की होने की वजह से यहां आए दिन जंगली जानवर जिसमे तेंदुआ,  भालू के अलावा बंदर  देखे जाते हैं, लेकिन यह पहला मौका था जब भालू भरी लोगों के भीड़ के बीच अपने दो शावकों को पीठ पर बैठाकर शादी समारोह में पहुंच गयी.




खाने की तलाश में पहुंची मादा भालु
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार को एक शादी समारोह में जब मादा भालू अपने दो शावकों के साथ पहुंची तब वर-वधू भी अपने अगले कार्यक्रम की ओर स्टेज से प्रस्थान कर चुके थे, और कुछ भीड़ भी छठ गई थी, लेकिन शादी घर के मेहमान और कुछ घर के लोग स्टेज के नीचे खड़े हुए थे इसी दौरान यहां एक मादा भालू अपने  दो शावको को पीठ पर बैठाकर इस शादी समारोह में बने स्टेज में आ पहुंची, खाली स्टेज को देखकर मादा भालू बेधड़क अंदर आ पहुंची और मेहमानों के लिए बने स्वादिष्ट भोजन की खुशबू लेकर वापस चले गई, हालांकि इस दौरान  भालू ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.




पेड़ो की हो रही तेजी से कटाई 
दरअसल कांकेर जिले में नए-नए कालोनियों का निर्माण हो रहा है, वहीँ शहर के विकास के साथ ही जंगलों की कटाई भी हो रही है, ऐसे में अब जंगली जानवर अपने बच्चों का पेट भरने के लिए खाना की तलाश में शहरी इलाकों में पहुंच रहे है, हालांकि समय-समय पर वन विभाग के द्वारा रेस्क्यू कर शहर पहुंचने वाले जंगली जानवरों को घने जंगल में छोड़ा जाता है, लेकिन अब कांकेर शहर में तेंदुआ और भालूओ का निकलना आम बात हो चली है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सभी स्कूलों में बनेंगे आदर्श शौचालय, राज्य में चलेगा "टेबलेट से पहले टॉयलेट अभियान"


Chhattisgarh News: दुर्ग में Corona में कमी को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी, स्कूल और आंगनबाड़ी समेत कई गतिविधियों की मिली छूट