एक्सप्लोरर
Advertisement
Bastar Movie: छत्तीसगढ़ में चुनावी साल के बीच फिल्म, अब बस्तर पर बनेगी मूवी, केरला स्टोरी के मेकर्स ने लिया ये फैसला
केरला स्टोरी फिल्म बनाने वाली टीम अब छत्तीसगढ़ के बस्तर पर फिल्म बना रहे है. इसका पोस्टर लांच हो गया है. आने वाले लोकसभा चुनाव में फिल्म को रिलीज किया जाएगा.
Raipur News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election 2023)के ठीक पहले केरल स्टोरी(the Karla story) फिल्म बनाने वाली टीम ने अब छत्तीसगढ़ के बस्तर(Bastar film) पर फिल्म बनाने का एलान किया है. फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया है.फिल्म का नाम बस्तर ही रखा गया है,बस्तर में नक्सली घटनाओं पर आधारित ये फिल्म बन सकती है. छत्तीसगढ़ में पहली बार बड़े बजट पर बॉलीवुड की फिल्म बनाई जा रही है. इस लिए पोस्टर लांच(poster launch)से ही पूरे प्रदेश में कोतुहाल का नजारा है.
Kerala story बनाने वाली टीम अब Bastar पर फिल्म बना रही
दरअसल सोमवार को सोशल मीडिया(Social media)में फिल्म मेकर्स ने पोस्टर लांच किया है. इस पोस्टर में घने जंगल,नक्सलियों (Naxali)की मौजूदगी,बंदूक और दहशत को दर्शाने वाला पोस्टर दिखाई दे रहा है.इस फिल्म के पोस्टर में लिखा है कि छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा. वहीं फिल्म का पोस्टर ट्विटर पर सनसाइन पिक्चर्स(Sunshine picture) की तरफ से जारी किया गया है.इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है कि एक दिलचस्प सच्ची घटना देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको हैरान कर देगी और अपने कैलेंडर में 5 अप्रैल 2024 के नोट कर लीजिए. यानी फिल्म मेकर्स फिल्म 2024 में रिलीज(film release)करेंगे.
Film में कौन कौन लीड रोल में रहेंगे इस पर सस्पेंस
फिल्म मेकर्स की टीम की बात करें तो हालही में कर्नाटक चुनाव(Karnataka election) के बीच केरला स्टोरी बनाने वाली टीम है. फिल्म बनाने वाले निर्माता विपुल शाह है और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन है. इन दोनों की टीम ने केरल स्टोरी में भी एक साथ काम किया था. अब बस्तर के अधूरे सच के साथ बस्तर की दहशत भरी कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे है. इस फिल्म का एलान छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव(Vidhansabha Chunav) के पहले और रिलीज लोकसभा चुनाव (Loksabha election)के समय किया जा रहा है. इस लिए इसकी चर्चा देशभर में होने लगी है. हालाकि मेकर्स ने अबतक इसका खुलासा नहीं किया है कि इस फिल्म में किन स्टार्स को लिया गया है. शूटिंग कब से और कहां होगी?
नक्सलियों ने Bastar में आदिवासी को विकास से दूर किया
आपको बता दें की बस्तर(Bastar)में करीब 4 दशकों से नक्सलियों(Naxali) ने अपना कब्जा जमाया है. इस बीच सुरक्षा बल(force) और नक्सलियों के बीच हजारों बार मुठभेड़ हो चुकी है. हजारों जवान(CRPF) शहीद हो चुके है. इसी तरह ग्रामीणों की भी हत्या का सिलसिला बस्तर में जारी है. हालाकि सीआरपीएफ(CRPF)की कैंप के चलते नक्सलियों की दहशत पहले से कुछ कम हुई है. क्योंकि बस्तर में चप्पे चप्पे पर अब सुरक्षा बल तैनात रहते है. लेकिन घने जंगल वाला बस्तर जहां आदिवासी(Tribal) रहते है. उसे विकास से मिलों दूर नक्सली धकेल रहे है. ये समस्या दशकों से चली आ रही है. नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए गाड़ियों को आग के हवाले कर देते है.
Bastar में अबतक का सबसे बड़ा नक्सली हमला
बस्तर(Bastar) में अबतक के कुछ बड़े नक्सली हमले जिसमे सुरक्षा बल को बड़ा नुकसान पहुंचा है. इसके साथ राजनेताओं पर नक्सली अटैक कर चुके है. लेकिन फिल्म मेकर्स ने तालमेटाला कांड पर फिल्म बनाने जा रही है. आपको बता दें कि 6 अप्रैल 2010 दंतेवाड़ा(Dantewada)जिले के तालमेटाला में सुरक्षाकर्मियों(CRPF) के कैंप पर नक्सलियों ने देश का सबसे बड़ा हमला किया है, इसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे.इस हमले पर केरल स्टोरी बनाने वाली टीम फिल्म बना रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion