Raipur: राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर विवाद शुरू हो गई है. दरअसल मध्य प्रदेश में बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी के पदयात्रा के दौरान 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए जा रहे हैं. इससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने रायपुर पुलिस से बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और चेतावनी दी है झूठ फैलाओगे तो एफआईआर से स्वागत होगा.


बीजेपी मीडिया प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज 


दरअसल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. भारी संख्या में इस पदयात्रा में भीड़ उमड़ रही है. इस पदयात्रा का एक 20 सेकेंड का वीडियो क्लिप मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्विटर पर शेयर कर भारत जोड़ो यात्रा में 'पकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगने का आरोप लगाया है.



इसके बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते कांग्रेस को घेरने शुरू कर दिया. इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने थाने में शिकायत की है. रायपुर पुलिस ने शुक्रवार को ही रायपुर के सिविल लाइन थाने में अंकित मिश्रा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ रायपुर में धारा 153 (क), 504, 505 (1),505 (2). 120 (बी) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. 


कांग्रेस ने कहा-देश की शांति भंग करने की कोशिश


वायरल वीडियो पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस आईटी सेल ने रायपुर पुलिस में इसकी शिकायत की है. कांग्रेस की तरफ से अंकित मिश्र ने थाने में लिखित आवेदन देकर लोकेन्द्र पाराशर पर एडीटेट वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है.


अंकित मिश्रा ने लोकेन्द्र पाराशर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि झूठा और भ्रामक पोस्ट कर भारत जोड़ो यात्रा में सामाजिक तनाव को बढ़ाने की कोशिश की गई है. आम जनता के मन में भय और देश की शांति भंग करने, गुमराह करने, गलत सूचना फैलाने और समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करने, आम जन को उकसाने और भड़काने के आपराधिक षडयंत्र के इरादे से पोस्ट किया गया है. 


कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता


इस पर मध्य पदेश बीजेपी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बीच ट्वीट वार शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश बीजेपी ट्वीट के ऊपर ट्वीट कर राहुल गांधी और पदयात्रा पर निशाना साध रहे हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष VD शर्मा ने शुक्रवार को वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बेहद शर्मनाक! खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम “पाकिस्तान जिन्दाबाद” के नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है. यह बार बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है. इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.


झूठ फैलाओगे तो FIR से स्वागत होगा


इसके जवाब में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एफआईआर की कॉपी शेयर करते हुए करारा जवाब दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि बहुत हुआ अब! न देश की छवि ख़राब होने देंगे, न नेता की, न तपस्या की और न ही पार्टी की झूठ फैलाओगे तो FIR से स्वागत होगा. फ़िलहाल इस योजना के पहले लाभार्थी हैं लोकेंद्र पाराशर है. जो “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” करते हुए Edited Video फैलाए हैं. इस योजना का विस्तार होता रहेगा.


इसे भी पढ़ें:


भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे? BJP मीडिया प्रभारी पर छत्तीसगढ़ में FIR