Teacher Molesting Students: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्कूली छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले तीनों शिक्षकों के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, इन शिक्षकों पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 354, पॉक्सो एक्ट-10 का धारा लगाया है.
हालांकि छात्राओ के बयान के बाद से ही तीनों शिक्षक फरार चल रहे है और अब तक पुलिस इन आरोपियों की पतासाजी नहीं कर पाई है.
जिले के पुलिस अधिकारी जल्द ही इन आरोपी शिक्षकों की गिरफ्तारी कर लेने का दावा कर रहे हैं. दरअसल मामले के उजागर होने के सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी राजनीति रसूख रखने वाले इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं किया जा रहा था.
लेकिन इस घटना की जांच के लिए कांग्रेस के महिला विधायकों का दल नारायणपुर पहुंचने के बाद और पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करने के बाद आखिरकार पुलिस ने अपनी जांच में इन शिक्षकों को दोषी पाते हुए इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. वहीं अब जल्द ही इन आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
हेड मास्टर समेत दो शिक्षकों पर पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
दरअसल जिले के एडका गांव में स्थित सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ स्कूल के शिक्षक धर्मेंद्र देवांगन, नारायण देवांगन और हेड मास्टर नरेंद्र ठाकुर के द्वारा अश्लील हरकतें, बेड टच और मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाए जाने का बयान छात्राओं ने महिला बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण अधिकारी को दर्ज कराया था.
इस मामले में CWC ने शिक्षकों को दोषी पाते हुए प्रशासन के अधिकारियों को कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन इन शिक्षकों के द्वारा राजनीति रसूल रखने के चलते इन पर एफआईआर दर्ज नहीं हो पा रहा था.
इसके बाद इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा और घटना की जांच के लिए कांग्रेस की बालोद की विधायक संगीता सिन्हा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय कांग्रेस जांच दल का गठन किया गया और यह दल दो दिन पहले नारायणपुर पहुंचकर पीड़ित छात्राओं का बयान दर्ज किया.
शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग को लेकर नारायणपुर कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन सौपा, इसके अलावा आदिवासी समाज ने भी इन शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया, इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मंगलवार (12 मार्च) को इन तीनों ही शिक्षक के खिलाफ 3 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
सप्ताह भर बाद आरोपी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
नारायणपुर के एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि CWC के द्वारा छात्राओं का बयान दर्ज करने के बाद से तीनों ही शिक्षक फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस पतासाजी कर रही है, पुलिस द्वारा छात्राओं के बयान दर्ज करने के बाद इन शिक्षकों के खिलाफ धारा 294, 354 और पॉक्सो एक्ट-10 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस टीम बनाकर फरार शिक्षकों की तलाश कर रही है. जांच में पाया गया है कि इन स्कूली छात्राओं के साथ शिक्षकों ने अश्लील हरकतें करने के साथ ही बैड टच भी किया है. इसके साथ ही उन लोगों ने अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो भी दिखाए, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Ambikapur: चार साल की बेटी के साथ ट्रेनिंग लेने आई थी शिक्षिका, बच्ची के साथ हुआ ऐसा उड़ गए सबके होश