AC में ब्लास्ट, रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में आग लगने से मचा हड़कंप
Raipur Fire: रायपुर मेडिकल कॉलेज भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के थर्ड फ्लोर ऑपरेशन थिएटर में एसी में ब्लास्ट होने के कारण आग लग गई. फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पा लिया.
Raipur Fire News: छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित सबसे बड़े डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में थर्ड और फोर्थ फ्लोर पर ट्रामा सेंटर के ओटी वार्ड में आग लग गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऑपरेशन थिएटर के एसी में ब्लास्ट हो गया. इस घटना के बाद अस्पताल में चारों तरफ धुआं फैल गया. आग की घटना उस समय हुई, जब डॉक्टर यहां पर मरीजों के ऑपरेशन की तैयारी कर रहे थे. मरीज के साथ डॉक्टर और नर्स का स्टाफ भी मौजूद था.
ग्रिल काटकर डॉक्टर और मरीजों को बाहर निकाला
अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद मरीजों को आनन फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. खिड़कियों को तोड़कर और लोहे की ग्रिल को काटकर डॉक्टर और मरीजों को बाहर निकाला गया. आग लगने के तुरंत बाद अफरा तफरी माहौल हो गया. डॉक्टर ने भाग कर अपनी जान बचाई. ऑपरेशन थिएटर में जिन मरीजों का इलाज चल रहा था, उन्हें तुरंत वहां से निकाल गया.
सूचना के बाद तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. इसके बाद आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अमला के साथ पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंची और स्थिति को कंट्रोल करने में लग गई.
हादसे के बाद उठे अहम सवाल
गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि क्या जब आग लगी और धुआं इतना तेजी से उठ रहा था, तो समय रहते फायरफाइटर सिस्टम का उपयोग क्यों नहीं किया गया, हॉस्पिटल में लगे फायर स्प्रिंकलर क्यों चालू नहीं हुए. आग लगने के बाद अस्पताल में अलार्म क्यों नहीं बजा? क्या सरकारी अस्पताल में सब कुछ खराब है? इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या व्यवस्थाओं के नाम पर अस्पताल में मंथली मेंटेनेंस नहीं होता?
घटना की कमेटी करेगी जांच- श्याम बिहारी जायसवाल
आग की इस घटना के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की कमेटी बनाकर जांच की जाएगी. यही बात कहते हुए मंत्री मौके से वापस चले गए.
गंगाजल लेकर खाई थी कसम, फंड नहीं मिला तो बीजेपी विधायक ने पुश्तैनी जमीन बेचकर बनवाया छठ तालाब