Chhattisgarh News: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की बढ़ी हुई कीमतें से आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा 3 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कमी की गई. इसके तहत अब कई राज्यों में अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने सरकार के इस फैसले पर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के फैसले को 'लॉलीपॉप' बताया. उन्होंने कहा, "2014 के पहले यूपीए सरकार में जितनी एक्साइज ड्यूटी थी, उस एक्साइज ड्यूटी के स्तर पर ले आएं, हम उसका स्वागत करेंगे. ये 5 रुपये का लॉलीपॉप है, पहले 30 रुपये बढ़ा दो, फिर 5 रुपये कम करो, ये नहीं चलेगा." उन्होंने कहा कि अगर एनडीए सरकार यूपीए सरकार की तरह उत्पाद शुल्क 30 रुपये से घटाकर 9 रुपये कर देती है, तो पेट्रोल-डीजल की लागत निश्चित रूप से कम हो जाएगी.




सरकार के खजाने पर पड़ेगा बोझ 


गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती से एक तरफ लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. तो वहीं, इससे सरकार के खजाने पर बोझ बढ़ेगा. ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क में कटौती के कदम से सरकार को सालाना 1.4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा. 


ये भी पढ़ें :-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने हाथ पर सहे सोटे से किए गए कई प्रहार, जानें वजह


छत्तीसगढ़: SP पर हाथियों के हमले की घटना को लेकर BJP ने सीएम से पूछा सवाल- क्या घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी कार्रवाई?