(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बस्तर में माओवादी संगठन को बड़ा झटका, 5 नक्सलियों ने सुकमा में किया सरेंडर, 19 लाख का था इनाम
Sukma Naxal Surrender: माओवादी संगठन फिर एक बार बड़ा झटका लगा. 19 लाख इनामी 5 नक्सलियों ने सकुमा पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. 6 महीने में 60 से ज्यादा नक्सली सरेंडर कर चुके हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है. संगठन के प्लाटून नंबर- 30 के डिप्टी कमांडर समेत 5 नक्सलियों ने सुकमा एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इन नक्सलियों में तीन महिला और दो पुरुष नक्सली शामिल है. आत्मसमर्पण करने वाले 3 नक्सलियों पर 5- 5 लाख और 2 नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपए का ईनाम घोषित था.
6 महीने में 60 से ज्यादा नक्सलियों ने किया सरेंडर
सरेंडर नक्सलियों ने बताया कि बड़े माओवादी लीडर की प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने आत्म समर्पण का फैसला लिया. वही सुकमा पुलिस ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने के साथ जल्द ही पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले अन्य लाभ देने की बात कही है.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण का कहना है कि इन इनामी नक्सलियों के सरेंडर करने से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है. इसी तरह पिछले 6 महीनो में 60 से अधिक नक्सलियों ने सुकमा पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.
सरकार की पुनर्वासनीति से प्रभावित होकर किया सरेंडर
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की तरफ से चलाए जा रहे नियद नेल्लानार अभियान के तहत गांव-गांव में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विकास कार्य पहुंचाए जा रहे हैं. इसके साथ ही नए पुलिस कैंप भी सुकमा में खोले जा रहे हैं. जिसके चलते नक्सली पिछले कुछ सालों से बैकफुट पर हैं. यही वजह है कि स्थानीय नक्सली लगातार पुलिस के समक्ष सरेंडर कर रहे हैं.
एसपी चव्हाण ने कहा कि जिले के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिनपा इलाके में सक्रिय माओवादी संगठन के प्लाटून नंबर -30 के सदस्यों ने आत्म समर्पण किया है. सरेंडर करने वाले नक्सली लंबे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रहे हैं. वो नीलावाया,मीनपा, कसालपाड़, बुर्कापाल जैसे बड़े नक्सली हमले में शामिल रहे हैं. इन सभी ने प्लाटून नंबर 30 के कमांडर उधम सिंह और संगठन के अन्य बड़े नक्सली नेताओं की प्रताड़ना से तंग आकर और जवानों के बढ़ते दबाव के साथ-साथ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है.
इन 5 हार्डकोर नक्सलियो ने किया सरेंडर
एसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले 5 नक्सलियों में माओवादी संगठन के प्लाटून कमांडर-30 के डिप्टी कमांडर और पीपीसीएम सदस्य कवासी दुला जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, वहीं सोढ़ी बुधरा प्लाटून नंबर- 30 की सेक्शन कमांडर पीपीसीएम सदस्य 5 लाख रुपये की इनामी नक्सली और इसके अलावा मड़कम गंगी प्लाटून नंबर 30 की डिप्टी कमांडर 5 लाख इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. इसके अलावा पोड़ीयाम सोमड़ी प्लाटून नंबर- 30 में पार्टी सदस्य है मड़कम आयते जिस पर 2 लाख का ईनाम था उसने भी सरेंडर किया है.
पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले सभी नक्सली पिछले 10 सालों से बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि इन सरेंडर नक्सलियों से पूछताछ के दौरान बड़े नक्सली लीडरों के बारे में भी कई अहम जानकारी भी लगी है.जिसको लेकर आगे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दो पत्नियों से बच्चे नहीं होने पर की तीसरी शादी, अब महिला ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म