Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सली मार गिराए हैं. मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. ये मुठभेड़ कोटगुल गयारापट्टी के जंगलों में हुई है.
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों से बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में गढ़चिरौली पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ तीन घंटे से ज्यादा देर तक चली है. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सी-60 कमांडो की टीम को आज नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों के होने की खबर मिली थी. कमांडो की टीम नक्सलियों को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चला रही थी.
इसी दौरान कोटगुल गयारापट्टी के जंगलों में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ लगभग 3 घंटे तक चली. हालांकि पुलिस पार्टी अब तक वापस नही लौटी है. बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियो की संख्या बढ़ सकती है. इधर घटना स्थल के लिए और भी जवानों को भेजे जाने की जानकारी मिल रही है.
ये भी पढ़ें: