Car Drowned in Durg Shivnath River: छत्तीसगढ़ के दुर्ग की शिवनाथ नदी में एक बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. शिवनाथ नदी में कार सवार पांच लोगों की डूबने की सूचना है, बताया जा रहा है कि छोटा पुल को पार करते समय यह हादसा हुआ है. इस हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम नदी में बही कार और लोगों की तलाश कर रही है. हालांकि अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. मौके पर पहुंचकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई हैं.


अब तक नहीं मिला कार और कार में सवार लोग


पंद्रह घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक न कार पता चल पाया है और ना ही कार में सवार लोग का. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की  टीम सुबह से ही शिवनाथ नदी में सर्चिग कर रही है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार वाकई में नदी में बही है कि नहीं. लेकिन कुछ चश्मदीद कार बहने का दावा किया है और उस कार में 4 से 5 लोग सवार होने के लिए बात कह रहे हैं.


बंद बड़े पुल का बेरिकेट हटाकर पार कर रहे थे नदी


इस घटना को लेकर जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक दुर्ग राजनांदगांव के बीच पुलगांव में शिवनाथ नदी पर बने बड़े पुल की जगह छोटी पुल से नदी पार करने के चक्कर में कार सवार कार सहित बह गए. तेज बहाव में बहकर उनकी कार डूब गई. सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


चश्मदीद का दावा कार और कार में सवार लोग नदी में बहे


यह घटना रविवार रात 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है. इस घटना के चश्मदीद श्याम कुमार ने बताया कि रात को वह घर से निकले सांप को छोड़ने नदी किनारे आया था तो देखा कि छोटी पुल से कार पार हो रहा था. यह कार आगे जाकर नदी में बह गई, लोगों ने आवाज भी दी लेकिन कुछ दूर जाकर कार पानी में डूब गई. श्याम ने बताया कि शिवनाथ का जल स्तर अधिक होने से छोटी पुल के दोनों ओर बेरीकेड्स लगा दिया गया है. कार सवार बेरीकेड्स हटाकर नदी पार करने का प्रयास कर रहे थे और बह गए.


Bijapur News: बाढ़ के पानी में डूबा पूरा गांव, पहाड़ी पर रहने को मजबूर 50 परिवार, अब प्रशासन ने उठाया कदम


एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे


घटना के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीमें प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई हैं और रेस्क्यू किया का प्रयास किया जा रहा है. नदी में बहाव ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं. मौके पर लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई है. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आधी रात से यहां डटे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है. उम्मीद है जल्द ही एनडीआरएफ को सफलता मिल जाएगी.


Bastar District: छत्तीसगढ़ का पर्यटन हब है बस्तर, वाटरफॉल्स के लिए मशहूर, जानिए खासियत