Chhattisgarh: बस्तर में उड़ान सेवा पर लग सकता है ग्रहण, एलाइंस एयर की सेवाएं हो सकती हैं ढप, पढ़ें पूरी खबर
Bastar Flight Service: बस्तर वासियों के लंबे समय की मांग के बाद जगदलपुर में शुरू हुई उड़ान सेवा पर ग्रहण लग सकता है. दरअसल अगले महीने 21 सितंबर को एलाइंस एयर कंपनी से हुई अनुबंध खत्म हो रही है.
Bastar News: बस्तर वासियों के लंबे समय की मांग के बाद जगदलपुर में शुरू हुई उड़ान सेवा पर ग्रहण लग सकता है. दरअसल अगले महीने 21 सितंबर को एलाइंस एयर कंपनी से हुई अनुबंध खत्म हो रही है. ऐसे में अब तक अनुबंध बढ़ाने के लिए कोई पहल नहीं की गई है, जिसके चलते माना जा रहा है कि बस्तर से उड़ान भरने वाली एकमात्र एलायंस एयर की फ्लाइट भी बंद होने की कगार पर है.
दरअसल 3 साल पहले 21 सितंबर 2020 को एलाइंस एयर ने बस्तर से अपनी 72 सीटर विमान सेवा की शुरुआत की थी और जगदलपुर से हैदराबाद व जगदलपुर से राजधानी रायपुर के लिए हर रोज उड़ान भर रही थी. हवाई सेवा का लाभ ले रहे बस्तर वासियों का भी इस एलायंस एयर कंपनी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 21 सितंबर को खत्म हो रहे 3 साल के अनुबंध को बढ़ाने के लिए अब तक स्थानीय स्तर पर कोई पहल नहीं की गई है जिसके चलते बस्तर में हवाई सेवा ढप होने की कगार पर पहुँच गई है.
21 सितंबर को खत्म हो रहा है एलायंस एयर कंपनी से अनुबंध
दरअसल जगदलपुर शहर में पिछले 3 साल से केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत एलायंस एयर कंपनी की 72 सीटर विमान जगदलपुर में अपनी सेवा दे रही है. लेकिन 21 सितंबर को इस कंपनी से 3 साल का अनुबंध खत्म होने वाला है, इसके बाद फ्लाइट का संचालन उड़ान योजना के तहत नहीं हो पाएगा. एलायंस एयर ने केंद्र सरकार की उड़ान योजना स्कीम के तहत यहां से उड़ान सेवा का समझौता किया था और एलायंस एयर के प्रबंधन इसी स्कीम के तहत ही फ्लाइट के संचालन को इच्छुक है, लेकिन अनुबंध बढ़ाने को लेकर अब तक कोई पहल नहीं हो पाई है.
फ्लाइट का संचालन 21 सितंबर के बाद बंद!
योजना की अनुबंध खत्म होने के बाद फ्लाइट का संचालन कमर्शियल मोड पर संभव है, लेकिन एलाइंस प्रबंधन ऐसा नहीं चाहता है. ऐसा होने पर टिकट की दर भी बढ़ जाएगी. वर्तमान में उड़ान योजना के तहत यात्रियों को काफी रियायत मिल रही है जो कि कमर्शियल होने पर नहीं मिल पाएगी. बताया जा रहा है की योजना के तहत 1 साल का एक्सटेंशन मिल सकता है, लेकिन इसके लिए स्थानीय स्तर पर कोई प्रयास अब तक नहीं किया गया है. चर्चा यह भी है कि 80% संभावना है कि फ्लाइट का संचालन 21 सितंबर के बाद बंद हो सकता है और ऐसा होने पर बस्तर की जनता को एक बड़ी सौगात से महरूम होना पड़ेगा.
एलायंस प्रबंधन ने शुरू की जाने की तैयारी
बस्तर के लोगों को लंबे संघर्ष के बाद यह सेवा मिल पाई थी, लेकिन इसे समझौते को बढ़ाने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की गई है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारी भी इस बात से पूरी तरह अवगत है कि उड़ान योजना की अनुबंध खत्म हो रही है, लेकिन इसके बावजूद योजना के एक्सटेंशन के लिए कोई प्रयास अब तक नहीं हुआ है. आने वाले एक महीने में भी प्रयास किया जाए तो हवाई सेवा बस्तर के लोगों को मिलना जारी रह सकती है. इधर एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के मुताबिक उड़ान योजना की अनुबंध खत्म होने के बीच एलायंस प्रबंधन ने जगदलपुर एयरपोर्ट से अपना सेटअप समेटने की तैयारी भी शुरू कर दिया है.
एलाइंस एयर अपना संचालन जारी नहीं रखना चाहता है
एलायंस प्रबंधन ने यहां के सभी संसाधनों की सूची कंपनी मुख्यालय को भेज दी है. यह प्रक्रिया तभी अपनाई है जब एयरपोर्ट से कंपनी अपनी सेवा बंद कर रही हो. बताया जा रहा है कि एलायंस प्रबंधन कमर्शियल मोड पर किसी भी हाल में संचालन के लिए राजी नहीं है, इसलिए एलायंस कंपनी अपना सेटअप समेटने के लिए पूरी तैयारी कर रहा है. एलाइंस एयर कंपनी के अपनी सेवा बंद करने की एक और वजह बताई जा रही है जिसमें एयरपोर्ट में एलाइंस प्रबंधन को संचालन के लिए जैसे संसाधन चाहिए थे वह भी यहां नहीं मिल पाए. एयरपोर्ट में खराब मौसम के बीच फ्लाइट की लैंडिंग की समस्या शुरुआत से आज तक बनी हुई है यही वजह है कि अब तक सैकड़ो बार फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है. ऐसी कई समस्याएं एयरपोर्ट में बनी हुई है जिनके बीच एलाइंस एयर अपना संचालन जारी नहीं रखना चाहता है.