Chhattisgarh Violence: VHP के छत्तीसगढ़ बंद पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- राज्य भर में अव्यवस्था...
Amarjeet Bhagat: खाद्य मंत्री अमरजीत ने कहा कि छत्तीसगढ़ बंद बेवजह लोगों को परेशान करने वाला है क्योंकि घटना जहां की है. वहां बंद करिए. प्रदेशभर में बंद बुलाकर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ठीक नहीं है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) हमेशा अपने बयानबाजी के कारण सुर्खियों में रहते हैं. ठीक उसी तरह सूबे के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat) भी कभी-कभी अपने बयानों से खुद अपनीं किरकिरी करा लेते हैं. मामला प्रदेश के बेमेतरा (Bemetara) कांड और उसको लेकर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद (Vishva Hindu Parishad) के बंद का था, लेकिन मंत्री को ना इस बड़ी घटना से कोई मतलब है और ना वो इस तरह के प्रदेश बंद को उचित मानते हैं. मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री अमरजीत भगत ने कुछ ऐसा कहा जिसको सुनकर सब अचरज में पड़ सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इन दिनों सरगुजा (Surguja ) जिले की अपनी विधानसभा सीतापुर के दौरे पर हैं. चुनाव की नजदीक होने के चलते वो क्षेत्र में अपने जनाधार को टटोलने के लिए वैसे तो वो बीच बीच में अपनी विधानसभा के लोगों की जनसंपर्क करते रहते हैं. अब इस चुनावी साल में ये काम बड़ा तेजी से हो रहा है. मंत्री अमरजीत भगत इन दिनों क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों की टीम लेकर मैदान में उतर रहे हैं. यही नहीं वो सबकी समस्या का मौके पर निराकरण करने का भरोसा दिला रहे हैं.
क्या कहा खाद्य मंत्री ने
इस दौरान जब मीडिया कर्मियों ने उनसे सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के बड़े और सफल बंद के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि आप सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल, बेमेतरा जिले में दो समुदाय के बीच हिंसा के बाद सोमवार को विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वाहन किया था. इसको लेकर जब मीडिया कर्मियों ने खाद्य मंत्री अमरजीत से सवाल किया, तो उन्होंने कहा "छत्तीसगढ़ बंद बेवजह लोगों को परेशान करने वाला है क्योंकि घटना जहां की है. वहां बंद करिए. प्रदेश भर में बंद बुलाकर अव्यवस्था फैलाने की कोशिश ठीक नहीं है. घटना कहां की है हमको जानकारी नहीं है. कोई बड़ी घटना होती तो प्रतिकार करते. रोज बंद बुलाना उचित नहीं है. ऐसा नहीं करना चाहिए. लोग बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. एक तो आज महंगाई की मार है. जीएसटी की मार है. उद्योग धंधा बंद है. ऐसे में लोग बाजार बंद करवा देंगे, तो व्यापारियों काम धाम सब बंद हो जाएगा."
क्या हुआ है बेमेतरा में
गौरतलब है कि, बेमेतरा जिले के साजा में बिरनपुर गांव में 2 समुदाय के बीच हुई मारपीट के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है. बिरनपुर में तो हालात बेकाबू हो गए हैं. उपद्रवी घरों को आग के हवाले कर दे रहे हैं. दो समुदाय के बीच हुई मारपीट की घटना में एक युवक की मौत भी हुई है. वहीं कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई है. घटनाक्षेत्र में आईजी और एसपी समेत 6 जिलों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है.