Surguja News: सरगुजा में वन विभाग के खिलाफ एकजुट हुए मजदूर, कलेक्टर को अर्जी देकर लगाया ये बड़ा आरोप
Chhattisgarh News: वन विभाग की लापरवाही से परेशान मजदूरों ने मंगलवार को इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर से की. कलेक्टर ने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.
Surguja News: सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी काम करा कर मजदूरी नहीं देने का आरोप ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया है. वन विभाग की लापरवाही से परेशान मजदूरों ने मंगलवार इस की शिकायत सरगुजा कलेक्टर से की. दरअसल, उदयपुर वन परिक्षेत्र के केदमा में वन विभाग की ओर से चेक डैम और सोख्ता गड्ढा बनाने के लिए ग्रामीणों से मजदूरी का कार्य करवाया गया था.
लेकिन एक साल से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी दर्जनभर से ज्यादा ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से मजदूरी का भुगतान नहीं करने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से की है. शिकायत मिलने के बाद जिम्मेदार अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को इस मामले से अवगत करा दिया है और ग्रामीणों को तत्काल मजदूरी भुगतान करने के निर्देश दिए है.
परेशान होकर पहुंचे कलेक्टर के दर पर
ग्रामीणों ने बताया कि वे इससे पहले सीसीएफ और डीएफओ से भी मामले की शिकायत कर चुके हैं, फिर भी अब तक भुगतान नहीं हो सका है. पीड़ित ग्रामीण धनी एक्का ने बताया कि वन विभाग का चेक डैम और सोख्ता गड्ढा निर्माण हुआ है, जिसमें काम करने वाले मजदूरों का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. उसने बताया कि 2022 में काम करवाया गया था, लेकिन अब तक मजदूरी नहीं मिली है. फिलोमीना एक्का ने बताया कि वन विभाग ने काम करवाया, लेकिन इसके बदले मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि हम खाते में कई बार चेक कर चुके हैं, लेकिन अब तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इसलिए अब कलेक्टर से शिकायत करने आए हैं.
कलेक्टर बोले, जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
इस संबंध में अपर कलेक्टर अमृतलाल ध्रुव ने बताया कि उदयपुर ब्लॉक के कुछ गांव वाले उनके पास आए थे. उनका आरोप है कि जनवरी 2022 में निर्माण कार्य हुआ था, जिसका भुगतान उन्हें अभी तक नहीं हुआ है. वन विभाग से इसकी जानकारी लेंगे, अगर काम हुआ है और भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, तो भुगतान की कार्रवाई के लिए वन विभाग को कहा जाएगा. अब तक मजदूरों को भुगतान क्यों नहीं हुआ, इस मामले की जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Jashpur Murder: जशपुर में शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने निर्दयता से ले ली जान, भतीजे ने ऐसे पहुंचाया हवालात