Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पहले और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी गई है. रायपुर के एक निजी अस्पताल में रेणु जोगी को भर्ती कराया गया है. हाई ब्लड प्रेशर के कारण अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इसकी जानकारी खुद रेणु जोगी के बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी ने दी है. 


दरअसल, मंगलवार रात अमित जोगी ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि कोटा विधायक रेणु जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमित जोगी ने लिखा- उच्च रक्तचाप (high blood pressure) के कारण आज शाम अपनी माँ कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी को श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती किया है. कृपया उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ के लिए प्रार्थना करें.' इस ट्वीट के बाद जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता में अस्पताल पहुंचे है.



हॉस्पिटल की तरफ से जारी किया जाएगा बुलेटिन


रेणु जोगी की तबीयत में सुधार की बात तो कहीं जा रही है. लेकिन डॉक्टरों के जांच के बाद रेणु जोगी की तबीयत के बार में पता चल पाएगा. हॉस्पिटल की तरफ से जब सुबह मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. इसके बाद ही रेणु जोगी की तबीयत के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी. जेसीसीजे के नेता प्रदीप साहू ने बताया कि आज शाम को उनकी तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. घबराने को बात नहीं है. फिलहाल अभी उनकी हालत ठीक है.


ये भी पढ़ें-


Crime News: अलीगढ़ में लड़की को ब्लैकमेल करने वाले युवक को लोगों ने पीटा, पुलिस ने केस दर्ज कर भेजा जेल


UP: अब 25 जिलों में तैनात होंगे आपदा मित्र और आपदा सखी, नियुक्ति में इन लोगों को मिलेगी प्राथमिकता