Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) ने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं और कुछ स्वास्थ्य कारणों से उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. पूर्व सीएम ने अपने शुभचिंतकों से परेशान न होने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने बारिश के दिनों में सभी से अपना ज्यादा ख्याल रखने को कहा है.
पूर्व सीएम AIIMS में भर्ती
दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में ही हैं. इस दौरान आज वो रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली के AIIMS अस्पताल गए थे, जहां डॉक्टरों के परामर्श से एहतियात के तौर पर उन्हें भर्ती होना पड़ा. इसके अलावा उन्होंने ने यह भी बताया कि अभी उनका स्वास्थ्य ठीक है. इस बात की जानकारी रमन सिंह ने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हूँ, आज रूटीन चेकअप के लिए AIIMS जाना हुआ जहां चिकित्सकों के परामर्श से एहतियात के तौर पर भर्ती हुआ हूं. फिलहाल स्वास्थ्य ठीक है, मानसून के बीच आप सब भी बारिश में पूरी एहतियात बरतें और स्वस्थ रहें.'
छत्तीसगढ़ में इस साल तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
बता दें, इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने हैं. कांग्रेस हो या बीजेपी हो दोनों ही पार्टियों के नेताओं को पार्टी हाईकमान नई जिम्मेदारी दे रही है. हाल ही में बीजेपी पार्टी हाई कमान ने छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले बढ़ा बदलाव किया है. पार्टी नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के तीन बड़े नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ( National Vice President) बनाया है. इनमें डॉक्टर रमन सिंह, डॉक्टर सरोज पांडेय और लता उसेंडी शामिल हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी के तीन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.
15 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं डॉ. रमन सिंह
बता दें कि, डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ में 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव है. इसके साथ ही डॉक्टर रमन सिंह जब मुख्यमंत्री पद से हट गए तो पार्टी हाईकमान ने 15 साल तक मुख्यमंत्री रहने का और उनके अनुभव के आधार पर उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. अब इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके अलावा 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. जिसको देखते हुए बीजेपी हाईकमान ने रमन सिंह को एक बार फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद को बरकरार रखते हुए फिर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बस्तर के सड़क निर्माण में नक्सलियों का साया, ठेकेदार-मजदूरों को सता रहा 'लाल आतंक' का डर