Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांम्पा जिला में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने आए हैं. मल्लिकार्जुन खरगे के भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह (Raman Singh) ने तंज कसा है. रमन सिंह ने कहा है कि अब क्या भरोसा दिलाएंगे जब छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास टूट गया है.


खरगे के भरोसे का सम्मेलन पर रमन सिंह का तंज
दरअसल, आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिला में 'भरोसे का सम्मेलन' में शामिल होने पहुंचे थे. उनके इस भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन ने तंज कसते हुए कहा कि, अभी भरोसा दिलाने आ रहे हैं. जन घोषणा पत्र के सारे वादे अधूरे हैं. भ्रष्टाचार में लिप्त है सरकार, शराब से लेकर, रेत से लेकर, कोल माफिया छत्तीसगढ़ में राज कर रहे हैं. अब क्या भरोसा दिलाएंगे छत्तीसगढ़ में जब छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास पूरी तरह से टूट गया है.


गहलोत के बयान पर रमन सिंह ने दिया यह जवाब
रमन सिंह से यह सवाल पूछा गया कि अशोक गहलोत कह रहे हैं कि भाजपा में धीरे-धीरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान कम होता जा रहा है जिस पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि पूरे दुनिया में सम्मान बढ़ा है कहां हिंदुस्तान की बात, पार्टी के तो सर्वोच्च नेता है ही है बाकी दुनिया में भारत का मान, सम्मान, गौरव बढ़ाया है. वह अकेले नेता हैं जिसको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतना सम्मान मिला है शायद गहलोत यह नहीं जानते?


जिन परिवारों ने देश को लूट उसका विरोध करते हैं मोदी जी-  रमन सिंह
पूर्व सीएम रमन सिंह से आगे यह पूछा गया कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि भाजपा का लक्ष्य परिवारों को नष्ट करना है भारत एक परिवार है वे उसे विभाजित करना चाहते हैं. जिसका जवाब देते हुए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि जो परिवारवाद के वजह से हिंदुस्तान का शोषण हुआ उसका विरोध मोदी जी करते हैं. जिन परिवारों ने देश को लूटा है उन परिवारों का विरोध करते हैं.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: चुनाव से पहले बघेल सरकार की बड़ी घोषणा, हर ब्लॉक में बनेगा 'जैतखाम', जानें पूरा समीकरण