Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर (Narayanpur) जिले में धर्मांतरण (Conversion) मुद्दे पर बवाल मचा हुआ है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन नारायणपुर में राजनीतिक दलों को नहीं जाने दे रहा है. मंगलवार को भी राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे (Rajnandgaon MP Santosh Pandey) को नारायणपुर से करीब 20 किलोमीटर बेनूर थाना में रोक लिया गया. सांसद बीजेपी (BJP) की 6 सदस्यीय टीम के साथ मामले की जांच करने रायपुर से नारायणपुर जा रहे थे. प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने से नाराज बीजेपी नेता धरने पर बैठ गए. पूर्व शिक्षा मंत्री और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप एसपी और कलेक्टर पर नाराजगी जताने के बाद बीच सड़क फूट-फूट कर रोने लगे.


डेलीगेशन रोके जाने से पूर्व मंत्री फूट-फूटकर रोए


केदार कश्यप की आंखों से आंसू बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने भी पूर्व मंत्री के रोते हुए वीडियो को वायरल किया. पूर्व मंत्री केदार कश्यप प्रशासन पर गुस्सा जाहिर करते हुए भावुक हो गए थे और फूट-फूट कर रोने लगे. वीडियो में बीजेपी सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और अन्य नेता कश्यप को शांत करवाते दिख रहे हैं. केदार कश्यप ने रोते बिलखते हुए कहा कि हम अपनी संस्कृति बचाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी तरह का राजनीति नहीं करने आए हैं. उन्होंने नारायणपुर प्रशासन पर आदिवासियों के साथ अत्याचार कर रहे लोगों को ढील देने का आरोप लगाया. पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी नेताओं को गिरफ्तार कर जेल में ठूंसा जा रहा है. आरोपियों को परिजनों से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 15 साल के बीजेपी शासनकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन 4 साल के कांग्रेस कार्यकाल में धर्मांतरण से नारायणपुर का माहौल बिगड़ रहा है. अपनी संस्कृति को बचाने में जुटे आदिवासियों को दोषी ठहरा कर जबरन जेल में बंद किया जा रहा है.


राजनीतिक दलों को नारायणपुर में जाना मना है!


बीते सोमवार को धर्मांतरण मामले पर दो समुदाय आ गए थे. चर्च में तोड़फोड़ और घरों को निशाना बनाया गया. विशेष समुदाय के लोगों से मारपीट की गई और पुलिस पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों के खिलाफ नारायणपुर पुलिस कार्रवाई कर रही है. अब तक पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नारायणपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष रूपसाय सलाम भी शामिल हैं. अन्य  4 आरोपी भी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. करीब 5 घंटे तक बीजेपी डेलिगेशन नारायणपुर जाने के लिए चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन करता रहा, लेकिन प्रशासन ने नारायणपुर जाने नहीं दिया और आखिरकार बीजेपी नेताओं को वापस रायपुर लौटना पड़ा. इस दौरान केदार कश्यप भावुक होकर धरना प्रदर्शन के बीच सड़क पर आंसू बहाने लगे. 


Bijapur: बीजापुर में 10 दिन बाद नक्सलियों के चंगुल से छूटे अगवा किए गए चारों ठेकेदार, रिहा करते वक्त दी ये चेतावनी