Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित
Chhattisgarh के जांजगीर-चांपा में कोयले से लदी एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई.
![Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित Four coaches of Goods Train Derailed in Jajgir Champa movement of many trains affected Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/98388f5cdc32692fd05cd1e8c7c85df51657890216_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Goods Train Derailed in Janjgir Champa: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर कोयले से लदी एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए. रेल विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
नैला स्टेशन के पास बेपटरी हुई मालगाड़ी
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोयले से लदी एक मालगाड़ी आज नैला रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के जैतहरी के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी स्टेशन से कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि इसी दौरान रेलवे स्टेशन के ‘साइडिंग’ पर पूर्वाह्र 11 बजकर 10 मिनट पर इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए.
अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई, लेकिन ‘डाउन लाइन’ पर कुछ समय के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ था. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही घटना के कारणों के संबंध में जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य किया जा रहा है.
कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित
आपको बता दें कि कोयले से लदी एक मालगाड़ी आज नैला रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश के जैतहरी के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने बताया कि मालगाड़ी स्टेशन से कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि इसी दौरान रेलवे स्टेशन के ‘साइडिंग’ पर पूर्वाह्र 11 बजकर 10 मिनट पर इसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना के बाद से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)