Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल घायल का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. बता दें कि जो युवक हादसे का शिकार हुए हैं, वे चारो एक ही बाइक पर सवार थे, जो बेकाबू होकर अज्ञात वाहन से टकरा गए. इनमें एक को गंभीर चोट लगी है. घटना खरसिया थाना इलाके का है.

 

बेकाबू होकर अज्ञात वाहन से टकराई 

 

खरसिया छोटे मुड़पार निवासी यशवंत पटेल (30 वर्ष), सक्ती गढ़गोढ़ी निवासी हरी पटेल, परसकोल निवासी राकेश पटेल (21 वर्ष) और तुलेश्वर पटेल बुधवार की शाम करीब 7 बजे एक ही बाइक पर सवार थे. चारों युवक टाइल्स कारीगर थे. ये लोग काम करने के बाद खरसिया लौट रहे थे. इसी दौरान खरसिया के नजदीक कुनकुनी हाईवे पर वेदांता कोल साइडिंग के नजदीक बाइक बेकाबू होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई. हादसे में यशवंत, हरी और राकेश की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि तुलेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया.

 

स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई बाइक

 

बताया जा रहा है कि स्पीड ब्रेकर के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पास से गुजर रहे भारी वाहन से टकरा गई. एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग मौके पर इक्कठे हुए और सभी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया. हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. बताया गया कि चारों युवक सक्ती खरसिया की ओर से काम के लिए आए थे.

 

खराब सड़कों के कारण आए दिन होते हैं हादसे 

 

बता दें कि रायगढ़ जिले में पीडब्ल्यूडी की खराब सड़कों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. रायगढ़-खरसिया-सक्ती के बीच हर सप्ताह एक दो हादसे होते रहते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण हाईवे पर रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी है. एसआई अमिताभ खांडेकर ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए हाईवे पर पेट्रोलिंग करते हैं, ओवरस्पीड पर भी कार्रवाई होती है.