Chhattisgarh News: यूपी से पहुंचे चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, धमतरी से हुए गिरफ्तार, पुलिस ने यूं बिछाया जाल
छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने एक ही दिन में शहर के चार प्रतिष्ठित दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ के बस्तर पुलिस ने एक ही दिन में शहर के चार प्रतिष्ठित दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के 4 आरोपियों को धर दबोचा है, पुलिस ने इन आरोपियों के पास से दुकानों से चोरी की गई लाखो रुपये के सामान और कैश भी बरामद किया है, घटना को अंजाम देने के बाद चारों भी आरोपी जगदलपुर शहर से फरार हो चुके थे जिसके बाद पुलिस की टीम ने पतासाजी कर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन आरोपियों को धमतरी शहर से लोकल पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है.
चारों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जिन्होंने जगदलपुर आकर पहले दुकानों की रेकी की आज इसके बाद जिन दुकानों के सेंटर लॉक नहीं थे उन के सटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.फिलहाल पुलिस ने चारों ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विदेशी कलाकार सुनाएंगे रामायण, जानिए- कब और कहां होगा महोत्सव
यूपी भाग रहे थे आरोपी
बस्तर एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक चोर गिरोह ने शहर के चार अलग-अलग प्रतिष्ठित दुकानों में जिसमें अमन मोबाइल , लक्ष्मी अन्न भंडार, एसएस ट्रेडर्स और चांडक सुपरमार्ट का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने बकायदा ऐसे दुकानों को अपना निशाना बनाया जिन दुकान के शटर के सेंटर लॉक नहीं थे ,ताकि आसानी से शटर तोड़कर अंदर घुस सके, इस गिरोह ने चारों दुकानों से कैश काउंटर में रखे नगद के साथ महंगे मोबाइल फोन ले उड़े, हालांकि इस दौरान दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई और इसके आधार पर पुलिस ने इस गिरोह की पतासाजी शुरू कर दी और पूरे शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें घटना के बाद कांकेर ट्रेवल्स की बस में चारों ही आरोपी बैठकर जाते दिखे जिसके बाद कोंडागांव से लेकर पूरे धमतरी तक पुलिस ने अलर्ट मैसेज कर रखा था. आखिरकार धमतरी में इस चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया.
एएसपी ने जानकारी दीं
धमतरी पुलिस साइबर टीम की मदद ली गई, एएसपी ने बताया कि इन आरोपी में सलमान नाम का आरोपी इस पूरे चोरी की वारदात का मास्टर माइंड था जिसने प्लान बनाकर अपने अन्य 3 साथियों की मदद से चारों दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं और इनका गिरोह पहले से ही चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है, फिलहाल चारों ही आरोपी के बारे में पुलिस और भी जानकारी जुटा रही है, इन आरोपियों ने दुकानों से चोरी की गई रकम में 30 हजार रुपये खर्च कर दिए, बाकि नगद राशि और महंगे मोबाइल फोन पुलिस इनके पास से जब्त करने में कामयाब हुई, फिलहाल आरोपियों को रिमांड लेने के बाद जेल भेज दिया गया है.