Ganja Seize In Chhattisgarh: इन दिनों बढ़ती गर्मी के साथ देशभर में तरबूज की मांग बढ़ रही है. क्योंकि गर्मी के मौसम में सभी को तरबूज खाना बेहद पसंद है. इसलिए देशभर में तरबूज की सप्लाई हो रही है और इसी का फायदा उठाकर मध्य प्रदेश के गांजा तस्कर 2 करोड़ रुपए का गांजा तस्करी कर रहे थे. लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस की सूझबूझ से 10 क्विंटल से अधिक गांजा जब्त हुआ है. ये तस्कर तरबूज से भरे ट्रक में 2 करोड़ से अधिक का गांजा तस्करी कर रहे थे. 


मौसमी फल की सप्लाई के आड़ में गांजा तस्करी


दरअसल आज कल तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करी के लिए अलग अलग तरीका अपनाते हैं. इस तरह का मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से सामने आया है. महासमुंद पुलिस ने रविवार को एक ट्रक में तरबूज के नीचे गांजा लेकर जा रहे तस्करों को गिरफ्तार किया है. लेकिन जिस रूट पर तस्कर करोड़ों का गांजा लेकर जा रहे थे. वहां पहले से सरायपाली पुलिस मौजूद थी. पुलिस को मुखबिरी से सूचना मिली थी. इसके बाद जब ट्रक नेशनल हाईवे के पास बालसी पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पुलिस ने ट्रक को नाकेबंदी कर रोक दी. 



पुलिस ने नाकेबंदी कर गांजा तस्करों को पकड़ा


इसके बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस की नाकेबंदी तगड़ी थी इसलिए तस्करों के पास भागने का कोई रास्ता नहीं बचा. वहीं इसके बाद पुलिस ने ट्रक में सवार ड्राइवर और उसके साथ से पूछताछ करने लगे. उनके जवाब से पुलिस की आशंका सच लगने लगी और ट्रक की तलाशी ली गई. तरबूज को हटाया गया तो नीचे गांजा के बड़े बड़े पैकेट छुपा के रखा गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार का गांजा और ट्रक को जब्त कर लिया है.


ओड़िशा से गांजा मध्य प्रदेश हो रहा था सप्लाई


महासमुंद एसपी धर्मेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि ओड़िशा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के पन्ना लेकर जा रहे थे. पप्पू पाल और लीलाधर पाल को गिरफ्तार किया गया है. स्वराज माजदा ट्रक में ये ओडिसा से गांजा लेकर आ रहे थे.


पुलिस ने गाड़ी रोकी तो भागने का प्रयास कर रहे थे. ट्रक में तरबूज भरे हुए थे लेकिन नीचे गांजा छुपा के रखे थे. इसका आकलन किया गया है तो 10 क्विंटल 50 किलो गांजा जब्त हुआ है इसकी बाजार में 2 करोड़ 18 लाख रुपए है. वहीं गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. 


गांजा भेजने और मांगने वाले की तलाश में जुटी पुलिस


पुलिस ने ये भी बताया जब तस्करो से पूछताछ की गई तो ये जानकारी मिली है कि कोई व्यक्ति है पाठक नाम का जिसने फोन करके बताया था कि गांजा लेकर आना है. इस पाठक की भी जानकारी जुटाई जा रही है. महासमुंद जिले में गांजा तस्करी के लिए पुलिस ने नाका बना रखा है. लगातार चेकिंग चलती रहती है. कई बार इस तरह गांजा तस्करी की घटना सामने आ चुकी है. किसने गांजा भेजा था और किसके यहां गांजा जा रहा था. दोनो का पता लगाया जा रहा है. 


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 11 जिलों में दिख सकता है असर, कैसे बरते सावधानी?