Gariyaband News: गरियाबंद में कांग्रेस नेता से रिश्वत ले रहा था डिप्टी कलेक्टर, ACB ने दबिश देकर रंगे हाथ दबोचा
Gariyaband: कांग्रेस नेता शफीक खान ने बताया, बीते 30 तारीख को जनपद CEO ने काम के लिए पैसे की डिमांड की थी. उन्होंने सीईओ पर आरोप लगाया कि वे Bhupesh Baghel Government को बदनाम कर रहे है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband) जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां एसीबी (ACB) ने रिश्वत लेते रंगेहाथ जनपद सीईओ (Gariaband District CEO) को गिरफ्तार किया गया है. जनपद सीईओ ने जिले के कांग्रेसी नेता शफीक खान से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. आज दोपहर रिश्वत लेते जनपद सीईओ करुण डहरिया को एसीबी ने गिरफ्तार किया है. वहीं कांग्रेसी नेता ने अधिकारी पर भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
रिश्वत लेते गिरफ्तार
दरअसल मामला ये था कि, 3 ग्राम पंचायत के 4 बोरवेल खनन के लिए पहली किस्त का 3 लाख रुपया जारी किया जाना था. इसमें जिले के ग्राम पंचायत चिखली, मालगांव और मजरकटा में बोरवेल करना था. 15वें वित्त से ये काम होना था लेकिन इस काम के लिए जनपद सीईओ ने 25 हजार रुपए की डिमांड की थी. इसके बाद ही काम करवाने की नसीहत दी थी लेकिन इस मामले में एसीबी को सूचना मिल गई और जब ये डील फाइनल होने वाली थी उसी दिन एसीबी ने रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया और आज शुक्रवार को जब कांग्रेसी नेता शफीक खान ने डहरिया को 20 हजार रुपए दिए इसके बाद एसीबी ने सीईओ को रिश्वत लेने के नाम पर गिरफ्तार कर लिया.
कांग्रेसी नेता ने लगाया आरोप
शफीक खान ने मीडिया को बताया कि, बीते 30 तारीख को जनपद सीईओ ने काम के लिए पैसे की डिमांड की थी. इसके एवज में काम कराने की बात जनपद सीईओ ने कहा था. उन्होंने 20 से 25 हजार रुपए मांगे थे लेकिन 30 अक्टूबर को मेरे पास पैसे नहीं थे तो आज उनके कार्यालय में जाकर उनको पैसे उनके हाथों में दिया है. इसके बाद शफीक ने जनपद सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार को बदनाम कर रहे है. ये अधिकारी बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहे है.
2019 बैच के हैं अधिकारी
गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया ने 7 महीने पहले ही गरियाबंद जनपद सीईओ के रूप में पदभार ग्रहण किया है. करुण मूल रूप से कोरबा जिले के रहने वाले हैं. 2019 में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी बने हैं. इसके पहले उनकी पोस्टिंग जांजगीर चांपा जिले में हुई थी इसके बाद पामगढ़ एसडीएम के तौर पर काम किया. इसके बाद वे अब गरियाबंद के जनपद पंचायत सीईओ के रूप में काम कर रहे थे.
Janjgir-Champa News: जांजगीर-चांपा में शराब पकड़ने आई पुलिस टीम पर लाठी-डंडे से हमला, दो घायल