Gariyaband News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariyaband) जिले में तेंदुए का शावक मिला है. तेंदुए का बच्चा मनरेगा में काम रहे ग्रामीणों को मिला है.इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंच कर वन विभाग ने तेंदुए के शावक का रेस्क्यू कर लिया है. छोटा शावक को अब उसकी मां से मिलवाने के लिए वन विभाग की टीम तैयारी कर रही है.


वन विभाग ने तेंदुए के शावक का किया रेस्क्यू
दरअसल, मंगलवार की सुबह गनियारी गांव के ग्रामीणों के लिए अलग रहा. क्योंकि किसी को कल्पना भी नहीं थी की काम के दौरान अचानक उनको तेंदुए का शावक दिख जाएगा. मनरेगा में काम करने वालों को मंगलवार सुबह गांव के तालाब किनारे नन्हे शावक आवाज सुनाई दी ग्रामीणों ने देखा तो ये तेंदुए का बच्चा था. इसके बाद तुरंत ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर वन विभाग का अमला पहुंच गए और तेंदुए को रेस्क्यू कर ले गए.


अब शावक को मां से मिलाने की तैयारी
गरियाबंद वन विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभी तेंदुए का बच्चा वन विभाग के पास है. नन्हें शावक का देखभाल वन विभाग की टीम कर रही है. डीएफओ मणिवासगन एस ने तेंदुए के शावक को लेकर कहा कि मनरेगा श्रमिकों ने एक तेंदुए के शावक को देखा. जो डेढ़ महीने का है. हमारे वन कर्मचारी शावक की सुरक्षा कर रहे है और उसकी मां से मिलाने की कोशिश कर रहे है.


गौरतलब है कि गनियारी गांव के आस पास ही शावक की मां हो सकती है. इस लिए ग्रामीणों को वन विभाग ने अलर्ट रहने की चेतवानी दी है और ग्रामीणों को जंगल तरफ न जाने की चेतावनी भी दी गई है. माना जा रहा है कि शावक की मां आस पास ही हो सकती है. इस लिए सभी को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है.


Chhattisgarh: IPS अधिकारी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता को गुटखा खाना पड़ा महंगा, जमकर हुआ बवाल