Chhattisgarh: गरियाबंद जिले में कुएं का पानी पीकर तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार, सरपंच बोले- गांव की देवी नाराज हो गई हैं
Gariyaband News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कुएं का पानी सुर्खियों में है. 1930 में बने कुएं का पानी आज प्रदूषित हो गया. दूषित पानी पीने से करीब 40 लोग बीमार पड़ गए हैं. सरपंच ने दैवीय प्रकोप माना है.
Gariyaband News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कुएं का पानी सुर्खियों में है. अंग्रेजों के जमाने में बने इस कुएं का पानी बड़े- बड़े राजनेता, फिल्म कलाकार और प्रशासनिक अफसरों ने पिया है. कुएं के पानी की शुद्धता के लिए मशीनों की भी जरूरत नहीं है. लेकिन 1930 में निर्माणाधानी इस कुएं का पानी आज प्रदूषित हो गया. दूषित पानी पीने से करीब 40 ग्रामीण बीमार पड़ गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर इलाज में जुट गई है.
ब्रिटिश काल में बने कुएं के पानी से 40 बीमार, सरपंच ने कहा देवी हुई नाराज
दरअसल ये कुआं गरियाबंद जिले के उदंती महानदी टाइगर रिजर्व में तौरेंगा के पास बना हुआ है. जंगल के अंदर इस कुएं की काफी चर्चा होती है. पिछले 4 दिनों में इस कुएं से पानी पीने के बाद 40 लोग बीमार हो चुके हैं. ग्रामीणों को उल्टी, दस्त और पेट में ऐंठन की शिकायत है. गांव के सरपंच परमेश्वर नेताम ने लोगों के बीमार पड़ने पर कहा कि पानी में कोई दिक्कत नहीं है. ग्रामीण कई साल से कुएं का पानी पी रहे हैं. हमारे पूर्वजों ने भी इसी कुएं का पीना पिया है. लेकिन अब लगता है की गांव की देवी नाराज हो गई हैं. इसलिए लोगों की तबीयत खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि गांव के सिरहा को देवी को मानने के लिए बोला गया है.
इधर, सीएमएचओ एन आर नवरत्न ने बताया की स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर इलाज भी शुरू कर दिया है. लगातार जिला स्तरीय चिकित्सकों की टीम भी गांव पहुंच कर हालात को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है. सभी लोग बस्ती के बीच बने ब्रिटिश जमाने का कुएं का पानी ही पीते हैं. ग्रामीणों के अनुसार कुएं से मशहूर फिल्म अभिनेता असरानी 1990 में पानी पी चुके हैं. उन्होंने इसके मीठे पानी को अपने साथ भी लेकर गए थे. उन्होंने बताया कि राज्य के पूर्व सीएम अजीत जोगी, दिग्गज कांग्रेसी नेता श्यामाचरण शुक्ल, आईएएस श्याम धावडे, आईपीएस भोजराम पटेल भी कुएं का पानी चुके हैं.
सेना के जवानों के परिवार वालों के लिए काम करती थीं CDS जनरल बिपिन रावत की पत्नी, जानें उनके बारे में