Chingra Pagar Waterfall: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariyaband) जिले में इन दिनों हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं. हाल ही में चर्चा में आया चिंगरा पगार वाटरफॉल (Chingra Pagar Waterfall) तो पर्यटकों का अड्डा बन गया है, लेकिन रविवार को तब यहां सैकड़ों लोगों की जान पर बन आई, जब अचानक तेज बारिश के बाद वाटरफॉल की ओर जाने वाले रास्ते के एक नाले में बाढ़ आ गई. 


इसके चलते 600 से अधिक लोग वाटरफॉल में फंस गए. जान के डर में लोग घबराने लगे, लेकिन रविवार देर रात तक पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला दिया. दरअसल, राजधानी रायपुर से 83 किलोमीटर दूर गरियाबंद जिले में चिंगरा पगार वाटरफॉल है. यहां बारिश के मौसम में रोजाना हजारों की संख्या में प्रदेश भर से पर्यटक घूमने आते हैं. रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक सुबह से चिंगरा पगार वाटरफॉल पहुंचे थे, लेकिन दोपहर 3 से 4 बजे के बीच इस इलाके में जोरदार बारिश हुई. 


वाटरफॉल घूमने गए पर्यटक बाढ़ में बाल बाल बचे
इसके चलते वाटरफॉल के 500 मीटर पहले एक लोकल नाले में बाढ़ आ गई. पानी तेज प्रवाह के साथ बहने लगा. पर्यटक अपनी गाड़ियों के साथ नाले के दूसरे किनारे पर फंस गए. इसके बाद हड़कंप मच गया, क्योंकि यहां 500 से  600 से अधिक पर्यटक बाढ़ में फंस गए. नाले में बाढ़ की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंची. बचाव टीम को भी बुलाया गया. इसके बाद देर रात तक पर्यटकों को निकलाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया.


रायपुर के पर्यटक ने मीडिया को बताया कि रविवार को 12 बजे के आस पास घूमने के लिए आया था. उन्होंने बताया कि मैं वाटरफॉल में था. दौरान तीन से चार बजे के आस पास बहुत तेज बारिश हुई. जिससे, नाला भर गया. इसके बाद करीब 500 से 600 लोग फंस गए. फंस जाने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लेकिन प्रशासन ने धीरे धीरे सबको निकाल दिया है. अब निश्चिंत हैं, कोई डर नहीं है. 


देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन 
वहीं देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाले कोतवाली थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा कि रविवार को तीन से चार बजे के आस पास बहुत तेज बारिश हो रही थी. तब वाटरफॉल नाले का पानी बढ़ गया. थाना प्रभारी ने कहा कि झरने की तरफ 500 से 600 लोग फंसे हुए थे. पानी अब कंट्रोल हो गया है. घुटने से नीचे आ गया है. स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. नगर सेना और बचाव दल के साथ मिलकर सभी लोगों की निकाले जा चुके हैं. कुछ खाली गाडियां हैं, वो सोमवार सुबह निकाली ली जाएंगी. 


Bastar: जिला कलेक्टर कार्यालय से निकाले गए 100 साल पुराने 14 ट्रक सरकारी रिकॉर्ड, इन जिलों में भेजा गया