Chhattisgarh News: आसमान छू रहे लहसुन के दाम, रायपुर के सब्जी मार्केट में क्या बोले ग्राहक और दुकानदार?
Raipur News: रायपुर के सब्जी मार्केट में लहसुन खरीदने आए लोगों का कहना है कि लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण दिक्कत हो रही है. आम दिनों में लहसुन डेढ़ सौ रुपये किलो मिल जाता था.
![Chhattisgarh News: आसमान छू रहे लहसुन के दाम, रायपुर के सब्जी मार्केट में क्या बोले ग्राहक और दुकानदार? Garlic Price hike in Raipur market Chhattisgarh skyrocketing 480 par kg know customers and shopkeepers on Garlic Price ann Chhattisgarh News: आसमान छू रहे लहसुन के दाम, रायपुर के सब्जी मार्केट में क्या बोले ग्राहक और दुकानदार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/b6a6dfdecce88abac7d0abee4eebe0981707391350473694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यहां व्यापारी कह रहे हैं कि लगातार लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण आधा किलो लहसुन खरीदने वाला ग्राहक आधा पाव खरीद रहा है. कई लोग तो लहसुन खरीद ही नहीं रहे. अभी 2 दिन पहले लहसुन 480 रुपये किलो तक पहुंच गया था. लेकिन अभी आज के हालात में लहसुन रायपुर में 400 रुपये किलो है. आमतौर पर यह लहसुन 120 से 160 किलो तक बिकता है.
लहसुन के थोक विक्रेता व्यापारी ने क्या कहा
महिला दुकानदार कहना है कि थोक और फुटकर में खरीदारी पर लहसुन की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है. लेकिन इस बार लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण ग्राहक कम है. हम लोग ही आमतौर पर ज्यादा स्टॉक में लहसुन रखते थे. लेकिन कीमत बढ़ने के कारण सिर्फ 10 से 15 किलो लहसुन अपने स्टाक रख रहे हैं. रायपुर के सब्जी मार्केट में लहसुन खरीदने आए लोगों का कहना है कि लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण दिक्कत तो हो ही रही है. आम दिनों में लहसुन डेढ़ सौ रुपये किलो मिल जाता था. अब तो 100 रुपये में एक पाव भी अच्छे से नहीं मिल रहा है. इसलिए अब आधा पाव लहसुन खरीद रहे हैं. ताकि बजट पर असर न पड़े और खाने का स्वाद भी बना रहे हैं.
लहसुन खरीदने आए ग्राहक ने क्या कहा
अब लहसुन खरीदने आए इन भाई साहब को देख लीजिए पहले इनका मन था कि एक पाव लहसुन खरीदेंगे. लेकिन जब रेट सुना तो कह रहे हैं कि 20 रुपये का ही लहसुन दे दो. और 20 रुपये में इन्हें सिर्फ दो लहसुन भी मिले हैं. कह रहे हैं की कीमतों में कमी होनी चाहिए . रायपुर की सब्जी मंडी में लहसुन खरीदने आए एक ग्राहक जो होटल चलाते हैं. आम दिनों में यह रोजाना 5 किलो लहसुन खरीदते थे. लेकिन वह कह रहे हैं कि इतना महंगा लहसुन है तो कैसे लोगों को खिलाएंगे. तो अब आधा किलो लहसुन खरीदते है. और उसी में जायका बनाने का प्रयास करते हैं. देखा जाए तो लहसुन की कीमतों का उछाल का असर हर जगह देखने को मिल रहा है.
(जय प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)