Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में महिला से देवी प्रकोप चलने और पूजा-पाठ से कष्टों को दूर करने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी परवेज अली सहित 2 व्यक्तियों ने पीड़िता के ढाई तोले के सोने की चैन उड़ा ले गए. मामले में गौरेला पुलिस ने एक आरोपी परवेज अली को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार है. जिनकी तलाश जारी है. ठगी किए गए सोने की चैन की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है. 


झांसा देकर लिए ढाई तोले के सोने
मामला गौरेला थाना क्षेत्र के सिंधी कालोनी की है. सिंधी कालोनी निवासी पीड़िता आशा गुप्ता ने गौरेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि 16 फरवरी की सुबह वह गौरेला बाजार से अपने घर वापस आ रही थी. इस दौरान शिवम लॉज के सामने अज्ञात तीन व्यक्ति मिले. जो देवी प्रकोप चलने एवं पूजा-पाठ से कष्ट निवारण होने का झांसा देकर गले में पहने ढाई तोले के सोने की चैन ले गए. जिसकी कीमत करीब एक लाख बीस हजार थी.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जंगल से तेंदुए का शव बरामद, वन विभाग ने मौत को लेकर जताई ये आशंका


मामला किया गया दर्ज
इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि देवी प्रकोप और पूजा-पाठ का झांसा देकर मेरठ उत्तर प्रदेश का गिरोह धोखाधड़ी करते हैं. इसके पहले इस गैंग का एक आरोपी यूपी निवासी अय्युब हसन रायपुर जेल में बंद भी हुआ है. जिससे पूछताछ करने पर प्रकरण के आरोपियों की पहचान यूपी निवासी रफाकत अली, परवेज अली और उत्तराखंड निवासी इस्लाम मियां के द्वारा इस वारदात को अंजाम देना पाया गया.


पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके पश्चात आरोपियों की पतासाजी पुलिस टीम द्वारा यूपी के तरबियतपुर में किया गया. लेकिन ये आरोपी गांव में नहीं मिले. ग्रामवासियों से पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी घुमक्कड़ प्रजाति के हैं. गांव में नही रहते. टीम ने आरोपियों के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर एक आरोपी परवेज अली को हरियाणा के पानीपत जिले से गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया. वहीं 2 अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.


Bastar Corona Update: बस्तर में कोरोना संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ्तार, नए वैरिएंट ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता