Gaurela Pendra Marwahi News: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हाथियों का एक बड़ा झुंड पहुंचा है. ये झुंड करीब 43 हाथियों का है. गजराज को देखकर ग्रामीणों में दहशत है. किसानों की फसलों को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं. हाथियों के झुंड ने कई घरों में भी तोड़ फोड़ मचाया है. फिलहाल वन विभाग ने लोगों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी है और इसके लिए मुनादी भी कराई है. दरअसल, पिछले दो दिनों से हाथियों का दल मरवाही रेंज के आस-पास ही विचरण कर रहा है. दो दिनों के भीतर अबतक 15 किसानों के फसल को हाथी नुकसान पहुंचा चुके है साथ ही 6 किसानों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है. वन विभाग की ओर से कहा गया है की हाथियों का झुंड अभी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के बंशीताल गांव में हैं. वन विभाग की टीम की ओर बीती रात से निगरानी रखी जा रही आम नागरिकों को हाथियों से दूर रहने के लिए मुनादी कराई गई है. लोगों को हिदायत दी जा रही है किसी भी हालत में हाथियों के नजदीक न जाएं.


वीडियो बनाने में लिए ग्रामीणों ने जान जोखिम में डाली


जिले में हाथियों का अलग-अलग जगहों पर विचरण कर रहा है. सोमवार को हाथियों का झुंड मरवाही से बंशिताल गांव जाने वाले रास्ते में सड़क पार करते हुए नजर आए. इसके बाद ग्रामीणों ने हाथी झुंड का वीडियो बनाने के लिए सड़कों के किनारे जुट गए. वन विभाग के हिदायत के बाद भी लोग हाथियों के नजदीक पहुंचे. हालांकि हाथियां शांति पूर्वक सड़क पार कर चली गईं. अगर कोई भी हाथी भड़क जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.


हाथियों के झुंड से कम से कम 300 मीटर का दायरा रखना चाहिए


वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट संदीप पौराणिक से एबीपी न्यूज़ को बताया की ग्रामीणों की लापरवाही बहुत खतरनाक हो सकती थी. माना जाता है कि हाथी अपने 300 मीटर के दायरे में इंसानों को आसानी से कुचल सकता है. लोगों को हाथियों के झुंड से दूरी बनानी चाहिए. हाथियों के लिए कोई बॉर्डर नहीं होता. जहां उनको भोजन मिलेगा हाथी वहीं जाएंगे. ये हाथी भोजन के तलाश में विचरण कर रहे हैं. उत्तर छत्तीसगढ़ से धीरे-धीरे हाथियों का झुंड अब दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है. 


यह भी पढ़ें-


T-Series ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स हासिल करने वाला बना पहला यूट्यूब चैनल


Indian Railway: बेटिकट रेल यात्रा करने वालों से उत्तर रेलवे ने वसूले 100 करोड़ रुपये से ज्यादा जुर्माना