Gaurela Pendra Marwahi News: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक चालक ने लापरवाही पूर्वक जेसीबी चलाते हुए घर के बाहर लेटे युवक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में युवक को गंभीर चोट आई जिसके बाद स्वजनों द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है.


कहां का है मामला?


दरअसल, घटना पेंड्रा नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 2 का है. जहां सुग्रीव भरिया घर के सामने लेटा हुआ था. तभी गली से जेसीबी ले जाई जा रही थी. इसी दौरान चालक ने घर के बाहर लेटे सुग्रीव को नहीं देखा. लापरवाही के कारण सुग्रीव जेसीबी के चपेट में आ गया. घर के लोगों ने जब सुग्रीव की चीख सुनी तो घटना की जानकारी हुई. इसके बाद तुरंत संजीवनी एक्सप्रेस 108 की मदद से सुग्रीव को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने सुग्रीव को मृत घोषित कर दिया.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर देशभर में सबसे कम, जानिए अन्य राज्यों के हाल


पुलिस ने जेसीबी को किया जब्त


घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी को जब्त कर लिया है. वहीं ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर काफी नाराजगी है. ये जेसीबी वार्ड में नहर निर्माण के कार्य में लगी हुई थी. ग्रामीणों की मानें तो जेसीबी चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए घर के सामने लेटे ग्रामीण को रौंदा है. पुलिस ने शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


पेंड्रा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना तेंदूपारा की है. जेसीबी चालक ने पीछे से सुग्रीव (45 वर्ष) के नाम के व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गई है. इस मामले में मर्ग कायम किया गया है. जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तारी होगी.


ये भी पढ़ें-


Durg News: छत्तीसगढ़ में बना देश का पहला ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट ,जानिए क्या है खासियत?