Gaurela-Pendra-Marwahi News: सोशल मीडिया का जितना फायदा समाज के लोगों को मिल रहा है. इतना ही उसका दुष्प्रभाव भी समाज के लोगों पर पड़ रहा है. ताजा मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का है. जहां पुलिस ने फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर रुपए मांगने वाले एक आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. खास बात ये है कि आरोपी ने जिले के पूर्व पुलिस कप्तान के नाम पर ही फेक अकाउंट बनाया था.


14 मार्च को किया गया था FIR दर्ज


15 महीने पहले जिले में सूरज सिंह परिहार पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे. तभी बीते 11 मार्च को मामला सतह में आया कि कोई अनजान शख्स पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार के नाम पर एक फेक फेसबुक अकाउंट बना चुका था और वो पहले कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पुलिस अधीक्षक का फर्जी रूप से दोस्त बना रहा था. फिर उसी फेक अकाउंट के मैसेंजर के माध्यम से लोगों से रुपयों की मांग कर रहा था.


इधर पुलिस कप्तान के साथ ही फ्रॉड करने के मामले पर 14 मार्च को गौरेला थाने में एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद गौरेला पुलिस और साइबर शाखा की पुलिस टीम ने अपनी पड़ताल शुरू की. 


Raipur News: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा एलान, सभी सरकारी कार्यक्रमों में 'छत्तीसगढ़ महतारी' को दी जाएगी प्रमुखता


यूपी के मथुरा का रहने वाला है आरोपी


गौरेला थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच पड़ताल जारी ही थी कि साइबर सेल की निशानदेही पर आरोपी का लोकेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मिला. जहां पहुंची साइबर और पुलिस की टीम ने आरोपी को मथुरा जिले के कोसी कलां गांव से गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी की उम्र महज 19 साल है. जिसका नाम आदिल खान बताया जा रहा है. दरअसल, इस मामले की जानकारी लगते ही जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक का फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया गया था. जिससे वो लोगों से रुपयों की ठगी नहीं कर सके. 


आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया है मामला


जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के मुताबिक़ पूर्व पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के फर्जी अकाउंट बनाकर रुपये मांगने की कोशिश मामले में जिले के गौरेला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद साइबर टीम की मदद से पुलिस टीम आरोपी के लोकेशन मथुरा जिले के कोसीकलां पहुंची और उसकी गिरफ्तारी की जा सकी है. इसके अलावा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी से इस बात की पूछताछ भी की गई है कि इसके अलावा उसने और कितने फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से रुपये ठग चुका है.


Raipur News: डायल 112 पर बार-बार फोन कर दे रहा था फर्जी सूचनाएं, परेशान पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार